Amitabh Bachchan: जब अमिताभ बच्चन के लिए खुलेआम प्यार का इजहार कर बैठी थीं रेखा, जानिए ऐसा क्या हुआ था
Amitabh Bachchan
Bollywood Love Story: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. लेकिन यहां हम जिस लव स्टोरी की बात कर रहे हैं. वो अधूरी रहकर भी लोगों की फेवरेट है.
ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कि जब प्यार किया तो डरना क्या. बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा पर ये बिल्कुल फिट भी बैठती है. क्योंकि ये बात जग जाहिर है कि उनके दिल में सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन है. जिनसे एक्ट्रेस बेशुमार मोहब्बत करती हैं.
इसका सबूत तब देखने को मिला. जब एक बार रेखा एक सिंगिंग रिएलिटी शो मों पहुंची थी. इस दौरान शो के होस्ट जय भानुशाली कहते हैं कि क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि कोई औरत एक शादीशुदा मर्द के प्यार में दीवानी हो चुकी हो.
ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/budget-2024-2/
इसपर फटाक से जवाब देते हुए रेखा कहती हैं कि , ‘अरे मुझसे पूछा ना’…उनका ये जवाब सुनकर जय भानुशाली से नेहा कक्कड़ कर हर कोई दंग रह जाता है.
वहीं जब जय एक्ट्रेस से दोबारा पूछते हैं कि आपने क्या कहा, तो वो कहती हैं कि ‘मैंने कुछ नहीं कहा’ ये कहकर एक्ट्रेस शर्माते हुए नजर आती हैं.
दरअसल रेखा और अमिताभ ने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में एकसाथ काम किया है. दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती थी. लेकिन रील के साथ-साथ ये दोनों रियल में भी एक-दूसरे से दिल लगा बैठे.
इसके बाद सालों तक बॉलीवुड गलियारों में दोनों के प्यार के किस्से सुनने को मिले. हालांकि रेखा और अमिताभ का ये प्यार मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाया. क्योंकि उस वक्त बिग बी पहले ही जया भादुड़ी संग शादीशुदा थे.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी आखिरी बार फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ थी. जिसमें जया बच्चन भी नजर आई थीं.