जल्दी ही लॉन्च होगी देश की पहली सीएनजी बाइक
जल्दी लॉन्च होगी देश की पहली सीएनजी बाइक
Bajaj First CNG Bike in India:5 जुलाई वो बड़ा दिन है, जब देश और दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च किया जाएगा. बजाज ऑटो देश की पहली कंपनी होगी, जो सीएनजी बाइक लेकर आ रही है.
Bajaj First CNG Bike in India: देश की दिग्गज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. 5 जुलाई वो बड़ा दिन है, जब देश और दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च किया जाएगा. बजाज ऑटो देश की पहली कंपनी होगी, जो सीएनजी बाइक लेकर आ रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में 5 जुलाई को देश की पहली सीएनजी बाइक से पर्दा उठेगा. नितिन गडकरी 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे पुणे की रिक्रएशनल फैसिलिटी में बाइक को लॉन्च करेंगे.
पेट्रोल और सीएनजी के अलग-अलग स्विच
ऐसा बताया जा रहा है कि ये बाइक 100cc-125cc सेगमेंट में लॉन्च हो सकती है. बाइक पेट्रोल और CNG के अलग-अलग स्विच के साथ आएगी. सिर्फ पेट्रोल बाइक की तुलना करें तो उसके मुकाबले सीएनजी बाइक की तुलना में रनिंग कॉस्ट आधी हो जाएगी.
इने लोगो को करेगी टारगेट
पेट्रोल और सीएनजी बाइक को साथ में लाकर कंपनी रनिंग कॉस्ट बचाना चाहती है. सिर्फ पेट्रोल बाइक आम लोगों के लिए काफी महंगी पड़ती है तो ऐसे में सीएनजी का ऑप्शन देकर कंपनी महंगे पेट्रोल से थोड़ी राहत मिल जाएगी. बाइक के जरिए कंपनी ‘30,000 -‘35,000 की मासिक आय वाले उपभोक्ताओं को टारगेट करने वाली है.
इसके अलावा कंपनी की 6 देशो में बाइक को एक्सपोर्ट करने की योजना. इसमें बांग्लादेश, मिस्र, तंज़ानिया जैसे देश शामिल हैं. पेट्रोल बाइक की तुलना में 15000 के अतिरिक्त खर्च पर CNG बाइक मिल सकती है. कंज्यूमर सालाना 13000 रुपए का फ्यूल कॉस्ट बचा सकता है.
यह भी पढ़ें- https://newsnetwork19.com/new-car-launch-in-india/