Modi in Mumbai: मुंबई में 29 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च
मुंबई में 29 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च
तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मुंबई दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 29 हजार 400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट लॉन्च किए। पीएम ने अपनी स्पीच में यह भी कहा कि पिछले 3 से 4 सालों में भारत में आठ करोड़ नए रोजगार बने हैं। इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी बयानबाजी करने वालों को चुप करा दिया है।
गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) टावर्स, ठाणे-बोरीवली प्रोजेक्ट, BMC की गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड ट्विन टनल प्रोजेक्ट शामिल हैं।
MMRDA के प्रवक्ता के मुताबिक, ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट को 16,600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह ट्विन ट्यूब टनल संजय गांधी नेशनल पार्क के नीचे से गुजरेगी, जो बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क बनाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि 11.8km लंबी ठाणे-बोरीवली लिंक रोड के बनने से ठाणे से बोरीवली का सफर 12km कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को करीब 1 घंटे का समय बचेगा।
मुंबई की कनेक्टिविटी बेहतर होगी
इस मौके पर मोदी ने कहा कि आज मुझे महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 3 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है। इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के नौजवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है। इनसे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण भी होगा।
2-3 सप्ताह पहले ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए वधावन पोर्ट को भी स्वीकृति दी है।76 हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट से यहां 10 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे।बीते 1 महीने से मुंबई देश-विदेश के निवेशकों के उत्सव की साक्षी बनी है।छोटे बड़े हर निवेशक ने हमारी सरकार के तीसरे टर्म का उत्साह से स्वागत किया है।
NDA सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है
मोदी ने कहा लोग जानते हैं कि NDA सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है।तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि तीसरे टर्म में NDA सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी और आज ये होते हुए हम देख रहे हैं। 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं इस समय बहुत ऊंचे स्तर पर हैं। इस सदी के करीब-करीब 25 साल बीत चुके हैं।
देश की जनता लगातार तेज विकास चाहती है, अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती है। बीते 10 साल में महाराष्ट्र में नेशनल हाइवे की लंबाई बढ़कर तीन गुना हो चुकी है।गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट प्रगति और प्रकृति के तालमेल का शानदार उदाहरण है। कनेक्टिविटी के ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर से पर्यटन, खेती और उद्योग सभी को लाभ हो रहा है।इससे रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
जब अच्छी कनेक्टिविटी होती है, तो उससे महिलाओं को सुरक्षा, सुविधा और सम्मान भी मिलता है।यानी NDA सरकार के ये काम गरीब, किसान, नारीशक्ति और युवाशक्ति को सशक्त कर रहे हैं। महाराष्ट्र की महायुति की सरकार भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने हर साल 10 लाख नौजवानों को skill training देने का संकल्प लिया है।
देश के लोगों की क्षमता दुनिया देख रही
PM मोदी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के सचिवालय आईएनएस टावर्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मोदी ने यह भी बताया कि भारत कैसे डिजिटल भुगतान में अग्रणी बन गया है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब कुछ राजनेता कहा करते थे कि डिजिटल लेनदेन भारत के लिए नहीं है। मोदी ने कहा, उनकी पहले से धारणा थी कि आधुनिक तकनीक इस देश में काम नहीं कर सकती। लेकिन, देश के लोगों की क्षमता दुनिया देख रही है।
PM मोदी ने ट्विन टनल प्रोजेक्ट और लिंक रोड की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री मोदी ने ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट और गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड की आधारशिला रखी। ट्विन टनल प्रोजेक्ट 16 हजार 600 करोड़ रुपए से और गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड 6,300 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/bypolls-result-2024-live/