Tatyana Ozolina Death: रूस की यह हसीना थी सबसे खूबसूरत बाइकर, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत; 20 लाख की मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे!
Tatyana Ozolina Death
Tatyana Ozolina Death: रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर कही जाने वाली तात्याना ओजोलिना का 38 वर्ष की आयु में तुर्की में निधन हो गया है.
Russian Biker Tatyana Ozolina Death: रूस की सोशल मीडिया स्टार और बाइकर तात्याना ओजोलिना की एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई है. उनकी उम्र 38 साल थी और उन्हें ‘रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर’ के रूप में पहचाना जाता था. बताया जा रहा है कि उनकी मौत तुर्की के मुगला शहर में भयानक एक्सीडेंट से हुई है. एक्सीडेंट इतना भयानक बताया जा रहा है कि तात्याना को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया था.
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि तात्याना ओजोलिना अपनी लाल रंग की BMW S1000RR बाइक पर सवार थीं, जिसकी भारत में कीमत 20 लाख से भी ऊपर है. वे मिलास-सोके हाईवे पर सफर कर रही थीं. इस दौरान तात्याना का मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं रह सका, जिसके कारण वे ट्रक से जा टकराईं. हालांकि आपातकाल टीम तुरंत वहां पहुंच गई थी, लेकिन इस खूबसूरत बाइकर को मौके पर ही मरा हुआ घोषित कर दिया गया. उनके साथ तुर्की के एक बाइकर, ओनर ओबुत भी सफर कर रहे थे जिन्हें गंभीर चोट नहीं आई हैं और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वहीं एक तीसरे बाइकर को कोई चोट नहीं आई है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/r-madhavan-buys-apartment/
कुछ दिन पहले तात्याना ओजोलिना ने 18 जुलाई को एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया जिसमें उन्होंने यूरोपीयन यूनियन से बाहर जाने की बात कही थी. साथ ही अपने पोस्ट में उन्होंने घर से 4 हजार किमी दूर होने की बात कही. उन्हें यूट्यूब पर 2 मिलियन, इंस्टाग्राम पर एक मिलियन और टिक टॉक पर 5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. कुछ दिन पहले ही तात्याना सुर्खियों में आई थीं जब उन्हें यूरोपीय यूनियन में प्रवेश देने से मना कर दिया गया था. उन्हें रूस-यूक्रेन योद्ध के कारण ग्रीस के बार्डर पर ही रोक दिया गया था. इसी कारण उन्होंने तुर्की के खूबसूरत नजारों का आनंद लेने का फैसला किया था.