Delhi Coaching Centre News

Delhi Coaching Centre News: दिल्ली की IAS कोचिंग के बेसमेंट में कब कैसे हुआ हादसा, जानें घटना की पूरी टाइमलाइन

Delhi Coaching Centre News

Delhi Coaching Centre News: दिल्ली पुलिस ने ‘राव IAS स्टडी सर्किल’ के मालिक और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है. कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हुई है.

Delhi Coaching Centre Flooded: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से हुए हादसे के बाद एमसीडी सक्रिय है. वहीं, इस घटना की जांच कराने को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है.

‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और को-ऑर्डिनेटर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. इस कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. आइए विस्तार से जानते हैं कि कब और कैसे ये हादसा हुआ.

दिल्ली कोचिंग हादसे में कब क्या हुआ?

  • दिल्ली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक ये घटना शाम 6 बजकर 35 मिनट पर हुई. बारिश का पानी अचानक राव आईएएस स्टडी सेन्टर के बसेमेंट में भर गया.
  • घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के एएसआई बीरेंद्र तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन हालात बेहद खराब थे. जिसके बाद थाने में एसएचओ औऱ दूसरे अधिकारियों को जानकारी दी गई.
  • फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक करीब 7 बजकर 10 मिनट पर उन्हें कॉल मिली थी.
  • फायर डिपार्टमेंट का ऑफिस घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर प्रसाद नगर में है, इसलिए 7 बजकर 15 तक फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई थी.
  • फायर विभाग के अधिकारी के मुताबिक तुरंत बेसमेंट से पानी को पंप से निकालना शुरू किया गया. ऐसे हालात में डाइवर्स की मदद की जरुरत थी, इसलिए एनडीआरएफ (NDRF) को इस बात की सूचना दी गई थी.
  • सूत्रों के मुताबिक करीब 9 बजे एनडीआरएफ की टीम ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर पर पहुचीं.
  • इलाके की बिजली काट दी गयी थी, इसलिए बड़ी टॉर्च से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था.
  • फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पहले छात्र की बॉडी निकाली गई.
  • दूसरी डेड बॉडी रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर निकाली गई.
  • वहीं, तीसरी डेड बॉडी देर रात करीब 1 बजे एनडीआरएफ टीम को मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version