World Nature Conservation Day Special: ये 5 बातें साबित करती हैं कि अल्लू अर्जुन हैं ग्रीन वॉरियर

World Nature Conservation Day Special

World Nature Conservation Day: 28 जुलाई को वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे मनाया जाता है. इस खास मौके पर बता दें कि अल्लू अर्जुन को ओ ग्रीन वॉरियर कहते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में उन्होंने कई काम किए हैं.

World Nature Conservation Day Special: 28 जुलाई को हर साल वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे मनाया जाता है. इस दिन पर्यावरण को ग्रीनरी बनाए रखने पर बात होती है और लोग इसके लिए कुछ जरूरी कदम उठाते हैं. लेकिन साउथ एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें ‘ग्रीन वॉरियर’ कहा जाता है. इस एक्टर को साउथ के अलावा पूरे इंडिया में सभी पसंद करते हैं और उस एक्टर का नाम अल्लू अर्जुन है.

पैन-इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन ने ऐसे कई काम किए हैं जिनका जश्न मनाया जाता है. जी हां, वह ग्रीन वॉरियर के नाम से भी जाने जाते हैं. बता दें कि उन्हें ये टाइटल उनके पर्यावरण के किए गए काम और उससे जुड़े कार्यों को बढ़ावा देने और समर्थन करने के प्रयासों के लिए दिया गया है. उनके 5 कामों के कारण उन्हें ‘ग्रीन वॉरियर’ कहा जाता है.

तेलंगाना वन विभाग के ब्रांड एंबेसडर

अल्लू अर्जुन 2021 में तेलंगाना वन विभाग के ब्रांड एंबेसडर बने. उनकी भागीदारी ने पर्यावरण के मुद्दों पर बहुत ध्यान आकर्षित किया है, जिससे उनके लाखों फैंस को प्रकृति की रक्षा और संरक्षण के प्रयासों में भाग लेने के लिए प्रेरणा मिली है.

 

दोस्तों और परिवार को पौधे और बीज गिफ्ट में देना

अल्लू अर्जुन अपने दोस्तों को पौधे और बीज गिफ्ट में देना पसंद करते हैं, जिससे वे ग्रीन लाइफस्टाइल के प्रति अपनी कमिटमेंट को दर्शाते हैं. उनका यह सोचने पर मजबूर करने वाला कदम उनकी कम्युनिटी और उनके फैंस के बीच पर्यावरण जागरूकता को प्रेरित करने का एक सरल लेकिन शक्तिशाली तरीका है.

हरियाली से भरा घर और ऑफिस

अल्लू अर्जुन के घर और ऑफिस में 100 से ज़्यादा तरह के पौधे हैं. वह बताते हैं कि कैसे पौधे लगाने से जगह सुंदर दिखती है और सेहत भी अच्छी रहती है. उनके घर और ऑफिस में मौजूद हरियाली इस बात का जीता जगता सबूत हैं कि किस तरह से स्वस्थ और टिकाऊ वातावरण बनाया जा सकता है.

साल 2014 में गो ग्रीन कैंपेन

अल्लू अर्जुन का गो ग्रीन कैंपेन हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण का महत्व को बढ़ावा देने के लिए है. इस कैंपेन के जरिए, पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पॉजिटिव बदलाव लाने और जनता में इको-फ्रेंडली आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.

 

इको-फ्रेंडली काम को देते हैं बढ़ावा

पर्यावरण के लिए अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी मदद इको – फ्रेंडली कामों को बढ़ावा देने के लिए एक गांव को गोद लेना है. इस प्रोजेक्ट के साथ, वह ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बना रहे हैं और दूसरों को भी ऐसा करने का रास्ता दिखा रहे हैं.

‘ग्रीन वॉरियर’ के रूप में, अल्लू अर्जुन अपने फैंस के लिए एक उदाहरण सेट करते हैं. इसके साथ ही टिकाऊ और इको-फ्रेंडली जीवन के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान भी देते हैं. यही बातें उन्हें ‘ग्रीन वॉरियर’ बनाती हैं.

Shivangi Khedkar: के मुताबिक कौन होंगे Bigg Boss के Top 3 Contestants? Lovekesh Kataria और Sai Ketan Rao की लड़ाई की लड़ाई पर क्या है कहना?

Shivangi Khedkar

Bigg Boss OTT 3 का Finale Week चल रहा और लोगों के मन में Top 3 Contestants को लेकर Excitement बढ़ती जा रही है. Bigg Boss में एक के बाद एक किस्सों के बाद अब लोग भी Bigg Boss में अपने Favourite Member को खूब Support कर रहे हैं.  Shivangi Khedkar इस Interview में  उन्होंने बताया की वो Show को बहुत Enjoy कर रही हैं और उनके मुताबिक Sai Ketan Game में बहुत अच्छा खेल रहे हैं.  बता दें कि Shivangi Khedkar Sai Ketan की Best Friend हैं. साथ ही Shivangi ने ये भी कहा कि Naezy एक अच्छे इंसान नहीं हैं. Last में जब उनसे पूछा गया कि कौन हो सकते हैं Bigg Boss के Top 3 Contestants, तो उन्होंने Armaan Malik, Ranvir Shorey और Sai Ketan का नाम लिया.

Anant-Radhika Haldi Ceremony: अनंत-राधिका के फंक्शन में हल्दी से नहाई पूरी अंबानी फैमिली, हार्दिक पांड्या ने किया गरबा तो रणवीर सिंह ने खूब पीटा ढोल

Anant-Radhika Haldi Ceremony

Anant-Radhika Haldi Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी से पहले 8 जुलाई को कपल की हल्दी सेरेमनी थी जिसका वीडियो अब सामने आया है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे. हल्दी सेरेमनी से सामने आए इस वीडियो में पूरी अंबानी फैमिली, यहां तक कि सितारे भी हल्दी में डूबे नजर आ रहे हैं.

हल्दी सेरेमनी में अनंत अंबानी बेहद जोश में दिखे. वे भर-भरकर सभी को हल्दी लगाते दिखाई दिए. उन्होंने अपने पिता मुकेश अंबानी को भी हल्दी से रंग दिया.
2/9
हल्दी सेरेमनी में अनंत अंबानी बेहद जोश में दिखे. वे भर-भरकर सभी को हल्दी लगाते दिखाई दिए. उन्होंने अपने पिता मुकेश अंबानी को भी हल्दी से रंग दिया.
3/9
अनंत अंबानी अपनी मां नीता अंबानी को भी हल्दी लगाते दिखे. इस दौरान नीता अंबानी भी खूब एंजॉय करती नजर आईं.
4/9
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी में रणवीर सिंह और हार्दिक पांड्या ने खूब गरबा खेला.
5/9
हार्दिक और रणवीर ने साथ मिलकर खूब मस्ती की. दोनों ढोल बजाते भी नजर आए.
6/9
अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में रणवीर सिंह अलग ही मूड में दिखे. वे कभी ढोल पीटते नजर आए, तो कभी डांस करते दिखाई दिए.
7/9
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भी एक फोटो सामने आई जिसमें दोनों हल्दी में सराबोर होकर नाचते दिखे.
8/9
एक और तस्वीर मेंअंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी राधिका को हल्दी लगाती दिखाई दीं.
9/9
राधिका मर्चेंट और श्लोका अंबानी को एक साथ जमकर डांस करते भी देखा गया.

 

Tatyana Ozolina Death: रूस की यह हसीना थी सबसे खूबसूरत बाइकर, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत; 20 लाख की मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे!

Tatyana Ozolina Death

Tatyana Ozolina Death: रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर कही जाने वाली तात्याना ओजोलिना का 38 वर्ष की आयु में तुर्की में निधन हो गया है.

Russian Biker Tatyana Ozolina Death: रूस की सोशल मीडिया स्टार और बाइकर तात्याना ओजोलिना की एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई है. उनकी उम्र 38 साल थी और उन्हें ‘रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर’ के रूप में पहचाना जाता था. बताया जा रहा है कि उनकी मौत तुर्की के मुगला शहर में भयानक एक्सीडेंट से हुई है. एक्सीडेंट इतना भयानक बताया जा रहा है कि तात्याना को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया था.

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि तात्याना ओजोलिना अपनी लाल रंग की BMW S1000RR बाइक पर सवार थीं, जिसकी भारत में कीमत 20 लाख से भी ऊपर है. वे मिलास-सोके हाईवे पर सफर कर रही थीं. इस दौरान तात्याना का मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं रह सका, जिसके कारण वे ट्रक से जा टकराईं. हालांकि आपातकाल टीम तुरंत वहां पहुंच गई थी, लेकिन इस खूबसूरत बाइकर को मौके पर ही मरा हुआ घोषित कर दिया गया. उनके साथ तुर्की के एक बाइकर, ओनर ओबुत भी सफर कर रहे थे जिन्हें गंभीर चोट नहीं आई हैं और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वहीं एक तीसरे बाइकर को कोई चोट नहीं आई है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/r-madhavan-buys-apartment/

कुछ दिन पहले तात्याना ओजोलिना ने 18 जुलाई को एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया जिसमें उन्होंने यूरोपीयन यूनियन से बाहर जाने की बात कही थी. साथ ही अपने पोस्ट में उन्होंने घर से 4 हजार किमी दूर होने की बात कही. उन्हें यूट्यूब पर 2 मिलियन, इंस्टाग्राम पर एक मिलियन और टिक टॉक पर 5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. कुछ दिन पहले ही तात्याना सुर्खियों में आई थीं जब उन्हें यूरोपीय यूनियन में प्रवेश देने से मना कर दिया गया था. उन्हें रूस-यूक्रेन योद्ध के कारण ग्रीस के बार्डर पर ही रोक दिया गया था. इसी कारण उन्होंने तुर्की के खूबसूरत नजारों का आनंद लेने का फैसला किया था.

R Madhavan Buys Apartment: आर माधवन ने खरीदा इतना महंगा अपार्टमेंट, स्टाम्प ड्यूटी में ही खर्च हो गए करोड़ों, सोचिए घर कितना शानदार होगा? यहां मिलेगी पूरी डिटेल

R Madhavan Buys Apartment

R Madhavan Buys Apartment: अभिनेता आर माधवन हाल ही में अपने वेटलॉस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने करोंड़ों की कीमत का एक अपार्टमेंट खरीदा है.

R Madhavan Buys Apartment: आर माधवन अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों की कहानी लोगों को बहुत पसंद आती है. कुछ वक्त पहले अभिनेता की फिल्म शैतान रिलीज हुई थी, जिसमें वह नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. हाल ही में अभिनेता अपनी फैट टू फिट जर्नी के लिए भी सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा अभिनेता को लेकर खबर यह भी आ रही है कि उन्होंने बीकेसी में एक करोड़ों का अपार्टमेंट भी खरीदा है. जो कि काफी लैविश है. यह अरपार्टमेंट करीब 4,182 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.

कितने करोड़ का खरीदा अपार्टमेंट
SquareYards.com की मानें तो आर माधवन ने यह अपार्टमेंट 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह प्रॉपर्टी सिग्निया पर्ल में स्थित है, जो एक शानदार बिल्डिंग है, इसमें 4 और 5 बीएचके अपार्टमेंट हैं. इस अपार्टमेंट में इसमें ‘वेनिसियन सुइट्स’ फीचर है. इसमें अल्ट्रा लग्जरी कमरे हैं. यह प्रोजेक्ट कई प्रीमियम सुविधाएं देता है, जो एक बेहतरीन जीवन शैली को पूरा करता है. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, 22 जुलाई को इस प्रॉपर्टी पर 1.05 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस लगी.

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/gold-rate-today-in-india/

कहां स्थित है नया अपार्टमेंट
आर माधवन का नया अपार्टमेंट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में स्थित है. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मुंबई के सबसे पॉश जगहों में से एक है, जो कि एक हाई क्लास रेजिडेंशियल लिविंग एरिया है. लग्जीरियस लिविंग ऑप्शन के साथ-साथ बेहतरीन स्ट्रेटेजिक लोकेशन है, जिसकी वैल्यू बहुत हाई है. बता दें कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स एक पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है.

आर माधवन वर्कफ्रंट
आर. माधवन ने ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. उनके पास इस वक्त पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह एस. शशिकांत की पहली फिल्म ‘टेस्ट’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें नयनतारा और सिद्धार्थ भी नजर आने वाले हैं.

वह राजेश टचरिवर की चेम्पकरमन पिल्लई की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. इसके अलावा करण सिंह त्यागी की सी. शंकरन नायर की बायोपिक में सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे और स्वाति सिंहा की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘जी’ में दिखाई देंगे.

Sushant Singh Rajput: की आखिरी फिल्म को पूरे हुए 4 साल, एक्ट्रेस ने लखा इमोशनल पोस्ट, जानें मूवी के कुछ अनसुने किस्से भी

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput Last Movie: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज फिल्म दिल बेचारा की रिलीज को 4 साल हो गए हैं. संजना सांघी ने एक पोस्ट शेयर किया है और एक्टर को याद भी किया.

Sushant Singh Rajput Last Movie: 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था. इस खबर ने उनके हर फैन को झकझोर कर रख दिया था लेकिन इस घटना के लगभग 34 दिनों के बाद फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत की ये आखिरी फिल्म थी. 24 जुलाई 2020 को लॉकडाउन लगा था इसलिए मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया.

फिल्म दिल बेचारा की कहानी दिल को छू लेने वाली थी. जब सुशांत सिंह के निधन के बाद ये फिल्म ओटीटी पर आई तो बताया गया कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार क्रैश कर गया था. इस फिल्म को पहले दिन लाखों लोगों ने देखा था. फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने सुशांत को याद करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है.

‘दिल बेचारा’ की रिलीज को 4 साल पूरे

संजना सांघी ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘इस खास दिन को 4 साल हो गए हैं. आज मेरे लिए इस खूबसूरत जर्नी में डूबने का दिन है. दिल बेचारा और किजी बसु को आप सभी ने जो प्यार दिया है उसके लिए बहुत ज्यादा आभार. मैं अपने दिल से मैं जो एक्साइटमेंट महसूस कर रही हूं उसे में बता नहीं सकती. आप सभी ने मुझे आपको एंटरटेन करने का मौका दिया. थैंक्यू, एक लाख से भी ज्यादा. मिस यू सुश..’

संजना सांघी फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं जिनकी और सुशांत सिंह की प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिलेगी. अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी लीड रोल में थे जबकि सैफ अली खान का इसमें कैमियो था.

‘दिल बेचारा’ से जुड़े अनसुने किस्से

फिल्म दिल बेचारा की रिलीज को 4 साल हो गए हैं. फिल्म से जुड़ी कई बातें हैं जो सुशांत के कई फैंस नहीं पता होंगे. यहां बताए जाने वाले सभी किस्से आईएमडीबी के मुताबिक बताए गए हैं.

1.फिल्म दिल बेचारा का का टाइटल सॉन्ग बिना किसी टेक के शूट किया गया था. फराह खान ने इसके लिए एक भी रुपये फीस चार्ज नहीं की थी. गाना एक टेक में शूट हुआ इसका क्रेडिट फराह ने सुशांत सिंह को दिया था.

2. फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर ने 24 घंटे में बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. इसकी वजह सुशांत सिंह राजपूत के निधन की बताई गई क्योंकि फैंस इस खबर से काफी दुखी थे इसलिए लोगों ने ट्रेलर खूब देखा.

3. फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के लगभग 1 महीने पहले ही लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को अपने मुंबई के फ्लैट में मिला था.

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/olympics-2024/

4. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म दिल बेचारा से फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू किया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला.

5. फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के लगभग 18 घंटे बाद ही हॉटस्टर पर इस फिल्म को 75 मिलियन व्यूज मिल गए थे. इसके साथ ही ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली बिगेस्ट ओपनिंग स्ट्रीमिंग बन गई थी.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म

साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म काई पो चे आई थी. इसके बाद उन्होंने ‘राब्ता’, ‘एमएस धोनी’, ‘सोनचिरिया’, ‘छिछोरे’ थी. सुशांत के निधन के बाद फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई जो ओटीटी पर रिलीज हुई लेकिन काफी पसंद की गई.

1 जून 2020 को सुशांत सिंह का निधन मुंबई में हो गया था. सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी सीरियल से की थी. इसके बाद उनका पॉपुलर टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ था जिसके बाद उन्हें फिल्म काई पो चे का ऑफर आया और फिर वो बॉलीवुड एक्टर बने.

Amitabh Bachchan: जब अमिताभ बच्चन के लिए खुलेआम प्यार का इजहार कर बैठी थीं रेखा, जानिए ऐसा क्या हुआ था

Amitabh Bachchan

Bollywood Love Story: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. लेकिन यहां हम जिस लव स्टोरी की बात कर रहे हैं. वो अधूरी रहकर भी लोगों की फेवरेट है.

आज एक बार फिर बात कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की प्रेम कहानी की. जिसपर कभी अमिताभ ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन रेखा कई बार अपने इंटरव्यूज में इसको लेकर बात कर चुकी हैं. वहीं एक बार एक रिएलिटी शो में तो एक्ट्रेस ने सरेआम अपनी मोहब्बत का इजहार कर दिया था. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. जानिए उन्होंने क्या कहा था.

ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कि जब प्यार किया तो डरना क्या. बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा पर ये बिल्कुल फिट भी बैठती है. क्योंकि ये बात जग जाहिर है कि उनके दिल में सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन है. जिनसे एक्ट्रेस बेशुमार मोहब्बत करती हैं.

इसका सबूत तब देखने को मिला. जब एक बार रेखा एक सिंगिंग रिएलिटी शो मों पहुंची थी. इस दौरान शो के होस्ट जय भानुशाली कहते हैं कि क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि कोई औरत एक शादीशुदा मर्द के प्यार में दीवानी हो चुकी हो.

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/budget-2024-2/

इसपर फटाक से जवाब देते हुए रेखा कहती हैं कि , ‘अरे मुझसे पूछा ना’…उनका ये जवाब सुनकर जय भानुशाली से नेहा कक्कड़ कर हर कोई दंग रह जाता है.

वहीं जब जय एक्ट्रेस से दोबारा पूछते हैं कि आपने क्या कहा, तो वो कहती हैं कि ‘मैंने कुछ नहीं कहा’ ये कहकर एक्ट्रेस शर्माते हुए नजर आती हैं.

दरअसल रेखा और अमिताभ ने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में एकसाथ काम किया है. दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती थी. लेकिन रील के साथ-साथ ये दोनों रियल में भी एक-दूसरे से दिल लगा बैठे.

इसके बाद सालों तक बॉलीवुड गलियारों में दोनों के प्यार के किस्से सुनने को मिले. हालांकि रेखा और अमिताभ का ये प्यार मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाया. क्योंकि उस वक्त बिग बी पहले ही जया भादुड़ी संग शादीशुदा थे.

बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी आखिरी बार फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ थी. जिसमें जया बच्चन भी नजर आई थीं.

Aamir Khan Shaved Head After Breakup: जब ब्रेकअप के दर्द में डूबे थे आमिर खान, सदमे में मुंडवा लिया था अपना सिर! जानें क्या था पूरा मामला

Aamir Khan Shaved Head After Breakup

Aamir Khan Shaved Head After Breakup: आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी से पहले चार लड़कियों को डेट किया था. उनमें से एक गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप होने के सदमे में उन्होंने अपना सिर तक मुंडवा लिया था.

Aamir Khan Shaved Head After Breakup: सुपरस्टार आमिर खान ने दो शादियां कीं. हालांकि दोनों ही बार एक्टर की किस्मत उनके साथ नहीं रही और उनका डिवोर्स हो गया. आमिर खान ने 1986 में पहली शादी रीना दत्ता से की थी लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद एक्टर साल 2005 में फिल्म मेकर किरण राव संग शादी के बंधन में बंधे, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

रीना दत्ता से शादी से पहले आमिर खान ने चार लड़कियों को डेट किया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने सिमी गरेवाल के साथ रेंडेजवस के एक पुराने इंटरव्यू में किया था. इस दौरान आमिर ने एक चौंकाने वाला खुलासा ये भी किया था कि उन्होंने एक बार ब्रेकअप के सदमे में अपना सिर मुंडवा लिया था. हालांकि सभी को लगा कि उन्होंने फिल्म के लिए ऐसा किया था.

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/hardik-pandya/

ब्रेकअप हुआ तो मुंडवा लिया सिर
आमिर खान ने कहा था- ‘बहुत से लोग सोचते हैं कि मैंने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाया था, जबकि मैंने किसी और वजह से अपना सिर मुंडवाया था. मैंने एक लड़की खो दी जिससे मैं प्यार करता था. एक दिन उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे प्यार नहीं करती, इसलिए रिएक्शन के तौर पर मैंने जाकर अपना सिर मुंडवा लिया.’

‘ये करना काफी बचकाना और इममै्च्योर था’
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने आगे कहा- ‘ये करना काफी बचकाना और इममै्च्योर था लेकिन मैंने वही किया. इसलिए जब मैं फिल्म के लिए केतन से मिला, तो उसने मुझसे पूछा, ‘तुम्हारे बाल कहां हैं?! मैंने उससे कहा कि लड़की के साथ चले गए, ऐसा लगता है! उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया, हम काफी समय तक रिश्ते में थे.’

‘वो मुझसे प्यार नहीं करती’
आमिर आगे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कहते हैं, ‘अगर उसे लगता है कि वो मुझसे प्यार नहीं करती या मेरी कद्र नहीं करती, तो ये ऐसी बात है जिसकी मैं पूरी तरह से इज्जत करता हूं और आज तक मैं उसके उस फैसले की इज्जत करता हूं.’

John Cena strikes iconic pose at Anant Ambani-Radhika Merchant’s wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में जॉन सीना ने शानदार पोज दिया

John Cena strikes iconic pose at Anant Ambani-Radhika Merchant’s wedding

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचने के बाद दिग्गज WWE रेसलर जॉन सीना ने अपना प्रतिष्ठित पोज़ “यू कैन्ट सी मी” दिया। 47 वर्षीय फिल्म स्टार शादी के लिए शुक्रवार, 12 जुलाई को मुंबई पहुंचे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचने के बाद दिग्गज WWE रेसलर जॉन सीना ने अपना प्रतिष्ठित पोज़ “यू कैन्ट सी मी” दिया। 47 वर्षीय फिल्म स्टार शादी के लिए शुक्रवार, 12 जुलाई को मुंबई पहुंचे। जॉन सीना नीले बंदगला कुर्ता और सफेद पैंट में अपने पारंपरिक लुक में दिखे।

पहलवान को शादी का उत्सव शुरू होने से पहले अपने सिर पर ‘पगड़ी’ पहनने की पारंपरिक संस्कृति को अपनाते हुए देखा गया।

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/tributes-to-unforgettable-actress-shelley-duvall/

कुछ दिन पहले जॉन सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से अपने चौंकाने वाले संन्यास की घोषणा की थी और 16 बार के विश्व चैंपियन ने 2025 तक रिंग के अंदर अपना समय समाप्त करने की तैयारी कर ली थी। सीना ने यह घोषणा टोरंटो में मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान की, जहां उन्होंने एक आश्चर्यजनक उपस्थिति. सीना ने एक नई टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर लिखा था ‘द लास्ट टाइम इज नाउ’।

सीना द्वारा कंपनी से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करने से पहले, टोरंटो में भीड़ से WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस द्वारा सीना का परिचय कराया गया था। सबसे पहले, यह सोचा गया था कि 16 बार का विश्व चैंपियन आखिरी बार रेसलमेनिया में कुश्ती लड़ेगा। हालाँकि, सीना ने मनी इन द बैंक मीडिया घोटाले के बाद कहा कि रेसलमेनिया 41 शो ऑफ शो में उनकी अंतिम उपस्थिति होगी और उनका लक्ष्य दिसंबर 2025 तक कुश्ती लड़ना है।

सीना ने रिंग के अंदर कहा, “आज रात, मैं WWE से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करता हूं।” सीना के नेटफ्लिक्स पर WWE रॉ के डेब्यू, रॉयल रंबल 2025, एलिमिनेशन चैंबर 2025 और रेसलमेनिया 41 में शामिल होने की उम्मीद है।

 

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/john-cena-strikes-iconic-post-at-anant-ambani-radhika-merchants-wedding-2565945-2024-07-12

Tributes to ‘unforgettable’ actress Shelley Duvall: ‘अविस्मरणीय’ अभिनेत्री शेली डुवैल को श्रद्धांजलि

Tributes to ‘unforgettable’ actress Shelley Duvall

हॉरर क्लासिक द शाइनिंग में अपनी भूमिका और निर्देशक रॉबर्ट ऑल्टमैन के साथ अपने काम के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शेली डुवैल को 75 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि दी गई है। डुवैल ने स्टीफन किंग की किताब पर आधारित स्टेनली कुब्रिक की 1980 की हॉरर क्लासिक द शाइनिंग में जैक निकोलसन के भयानक होटल केयरटेकर की पत्नी वेंडी की भूमिका निभाई। श्रद्धांजलि देते हुए किंग ने लिखा, “बेहद दुख है कि शेली डुवैल का निधन हो गया।

अद्भुत, प्रतिभाशाली, कम इस्तेमाल की गई अभिनेत्री।” वह एनी हॉल, पोपेय, नैशविले और 3 वुमेन सहित फिल्मों में भी दिखाई दीं और उन्हें 1980 के दशक के बच्चों के प्रिय टीवी शो फेयरी टेल थिएटर के निर्माण और प्रस्तुति के लिए याद किया गया। ब्रिटिश अभिनेता मैल्कम मैकडॉवेल ने उन्हें “एक प्रिय मित्र और अद्भुत अभिनेत्री बताया, जिन्होंने बॉब ऑल्टमैन की कुछ महान फिल्मों में विचित्र/असामान्य किरदार निभाए”। उन्होंने आगे कहा, “और निश्चित रूप से कुब्रिक की द शाइनिंग में उनका शानदार प्रदर्शन था। फेयरी टेल थिएटर में उनके साथ काम करना खुशी की बात थी।”

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/psoraisis/

अभिनेत्री मिया फैरो ने कहा कि वह “बहुत अच्छी थीं – और हमेशा मंत्रमुग्ध कर देने वाली” थीं। फैरो ने लिखा: “यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि अद्वितीय और वास्तव में अद्भुत अभिनेता शेली डुवैल का निधन हो गया है। वह हमारे लिए कई अविस्मरणीय प्रस्तुतियां छोड़ गईं।” निर्देशक एडगर राइट ने पोस्ट किया: “वास्तव में प्रतिष्ठित शेली डुवैल को हार्दिक शुभकामनाएँ, जिन्होंने कई मज़ेदार, गहन और विलक्षण भूमिकाओं में स्क्रीन पर धूम मचा दी। “मुझे विशेष रूप से वह मैककेबे एंड मिसेज मिलर, थीव्स लाइक अस, नैशविले, द एक्सट्राऑर्डिनरी थ्री वुमेन, एनी हॉल, टाइम बैंडिट्स, रौक्सैन, पोपेय में उनका ऑलिव ऑयल (अब तक की सर्वश्रेष्ठ कॉमिक बुक कास्टिंग?) और निश्चित रूप से, उनकी उग्रता पसंद आई।

, द शाइनिंग में वेंडी टोरेंस के रूप में अविस्मरणीय प्रदर्शन। “उस फिल्म में जो भी भयावहता दिखाई गई है, उसकी शक्ति डुवैल की भयभीत प्रतिक्रियाओं पर टिकी हुई है। वह कितनी अविश्वसनीय स्क्रीन उपस्थिति थी।” गायक पॉल साइमन, एक पूर्व प्रेमी, ने लिखा: “शेली के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मधुर, प्रतिभाशाली विलक्षण।

” अभिनेत्री रिले केफ ने डुवैल की एक तस्वीर पोस्ट की और “लीजेंड” शब्द जोड़ा।

 

Exit mobile version