Shivangi Khedkar: के मुताबिक कौन होंगे Bigg Boss के Top 3 Contestants? Lovekesh Kataria और Sai Ketan Rao की लड़ाई की लड़ाई पर क्या है कहना?

Shivangi Khedkar

Bigg Boss OTT 3 का Finale Week चल रहा और लोगों के मन में Top 3 Contestants को लेकर Excitement बढ़ती जा रही है. Bigg Boss में एक के बाद एक किस्सों के बाद अब लोग भी Bigg Boss में अपने Favourite Member को खूब Support कर रहे हैं.  Shivangi Khedkar इस Interview में  उन्होंने बताया की वो Show को बहुत Enjoy कर रही हैं और उनके मुताबिक Sai Ketan Game में बहुत अच्छा खेल रहे हैं.  बता दें कि Shivangi Khedkar Sai Ketan की Best Friend हैं. साथ ही Shivangi ने ये भी कहा कि Naezy एक अच्छे इंसान नहीं हैं. Last में जब उनसे पूछा गया कि कौन हो सकते हैं Bigg Boss के Top 3 Contestants, तो उन्होंने Armaan Malik, Ranvir Shorey और Sai Ketan का नाम लिया.

Bigg Boss OTT 3: शो में आते ही अरमान मलिक की बीवियों में खटपट!

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के घर में 16 कंटेस्टेंट्स मिलकर तहलका मचा रहे हैं। इसी में यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियां भी हैं, जिनके घर में आने के बाद से लग रहा है कि उनके बीच झगड़े हो सकते हैं। 24 घंटे कैमरे की नजर में रहकर हालिया एपिसोड में उनके बीच क्या हुआ, आइए बताते हैं।

 

हाइलाइट:

  • Bigg Boss OTT 3: शो में आते ही अरमान मलिक की बीवियों में खटपट! एक को बददिमाग लगती है दूसरी, बीच में फंसे पतिदेव

  • पायल मलिक ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कृतिका के आने को लेकर कहा, ‘कृतिका उतनी चालाक नहीं है। वह बहुत सिंपल है’

  • कृतिका मलिक ने जवाब देते हुए कहा, ‘पायल सोचती है कि मैं बहुत सिंपल हूं क्योंकि उसने मुझे कभी भी डिसीजन लेते नहीं देखा है’

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के पहले हफ्ते में ही चीजें अजीब मोड़ लेने लगी हैं। बिग बॉस के घर में 16 घरवाले बंद हो चुके हैं और ऐसे में बहस और असहमति होना स्वाभाविक है। इन 16 लोगों में से सोशल मीडिया क्रिएटर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री की है। ऐसा लगता है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बदलती गेम के कारण तीनों को अपने रिश्ते में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालिया एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

नाश्ते की टेबल पर घर के सदस्यों के बीच हुई बहस के बाद, चीजों ने मजेदार और तगड़ा मोड़ ले लिया है। दीपक चौरसिया एक पॉडकास्ट रखते हैं, कई विषयों पर बात करते हैं, जबकि सना मकबुल इंटरव्यू के दौरान आने वाले ऐड्स में रोल करती हैं। ऐसे ही एक सेगमेंट में, दीपक ने अरमान मलिक की पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक का इंटरव्यू लिया।

Read This:https://newsnetwork19.com/

‘बिग बॉस’ में आते ही शुरू हुए झगड़े!

पायल मलिक ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कृतिका के आने को लेकर कहा, ‘कृतिका उतनी चालाक नहीं है। वह बहुत सिंपल है। बिग बॉस जैसी जगह पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करना जरूरी है। वह कभी-कभी अपने दिमाग का इस्तेमाल करती है, लेकिन अगर मुझे चुनना हो तो मैं कहूंगी कि अरमान बिग बॉस के लिए ही बना है। वह खुद को अच्छे से संभाल सकता है और साफ बोलता है। अगर वह कभी ट्रॉफी उठाएगा तो मैं उसे गले लगाऊंगी और किस करूंगी। मुझे सचमुच खुशी होगी।’

पायल और कृतिका ने बताई सच्चाई

इस पर कृतिका मलिक ने जवाब देते हुए कहा, ‘पायल सोचती है कि मैं बहुत सिंपल हूं क्योंकि उसने मुझे कभी भी डिसीजन लेते नहीं देखा है। मैं आमतौर पर घर में बहुत शांत रहती हूं, लेकिन मैं अपनी चीजों के लिए लड़ सकती हूं। अगर मेरे पास कोई वाजिब कारण है तो मैं अरमान से लड़ भी सकती हूं।’ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ हाउस में आने से पहले अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक ने शो के मंच पर होस्ट अनिल कपूर से मुलाकात की। जब उन्होंने अरमान की दो शादियों के बारे में पूछताछ की, तो तीनों ने अपने रिश्ते के बारे में सच्चाई का खुलासा किया।

 

 

Exit mobile version