भारत और रूस संबंध: अमेरिकी राजदूत की टिपण्णी से छिड गई बहस

भारत और रूस संबंध: अमेरिकी राजदूत की टिपण्णी से छिड गई बहस

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी के एक बयान को लेकर काफ़ी बहस हो रही है.

एरिक गार्सेटी ने पिछले हफ़्ते गुरुवार को नई दिल्ली में यूएस-इंडिया डिफेंस न्यूज़ कॉन्क्लेव में बोलते हुए पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर भारत को आगाह करते हुए टिप्पणी की थी.

गार्सेटी ने कहा था कि कोई भी जंग अब दूर की नहीं होती है.

उन्होंने भारत से कहा कि वह अमेरिका के साथ संबंधों को इस रूप में ना ले कि किसी भी सूरत में अडिग रहेगा.

पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर गार्सेटी की जिस टिप्पणी पर सबसे ज़्यादा बहस हुई, वह थी- “भारत रणनीतिक स्वायतत्ता पसंद करता है, मैं इसका आदर करता हूँ लेकिन युद्ध के दौरान रणनीतिक स्वायतत्ता के लिए कोई जगह नहीं होती है. संकट की घड़ी में हमें एक दूसरे को समझने की ज़रूरत है.”

गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका और भारत को एक दूसरे की ज़रूरत की घड़ी में एक भरोसेमंद साझेदार की तरह साथ मिलकर रहना चाहिए.

गार्सेटी के बयान से साफ़ है कि पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर अमेरिका और भारत के रिश्तों में तनाव है.

पीएम मोदी रूस उस वक़्त पहुँचे थे, जब पश्चिमी देशों के नेता नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन यानी नेटो के समिट में शामिल होने वॉशिंगटन में जुटे थे और रूसी मिसाइलों से यूक्रेन में दर्जनों लोग मारे गए थे.

गार्सेटी ने कहा था, ”कोई भी युद्ध अब दूर का नहीं है और हमें न केवल शांति के लिए प्रतिबद्ध रहने की ज़रूरत है बल्कि यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि जो शांति भंग कर रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ ठोस कार्रवाई की जाए. शांति भंग करने वालों की युद्ध मशीनरी यूं ही चलती नहीं रह सकती है.”

गार्सेटी ने न तो रूस का नाम लिया, जिसने यूक्रेन पर फ़रवरी 2022 में हमला किया था और अब भी जंग जारी है और न ही चीन का नाम लिया, जिसने 2020 में भारत से लगी सीमा यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल की यथास्थिति तोड़ी थी.

लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा कि पिछले कुछ सालों से कई देश संप्रभुता का उल्लंघन कर रहे हैं.

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यु मिलर ने भी पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर बयान दिया था.

मिलर ने पिछले हफ़्ते बुधवार को कहा था, “रूस के साथ भारत के संबंधों को लेकर हमारी चिंता बिल्कुल स्पष्ट है. हमने अपनी चिंता भारत सरकार के सामने रखी है और इसमें कोई बदलाव नहीं है.”

लेकिन मामला यहीं तक नहीं रुका. पिछले हफ़्ते ही शुक्रवार की शाम भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की बात अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवन से हुई.

रूस से भारत के संबंधों को लेकर सुलिवन ने भी टिप्पणी की और कहा कि ‘रूस पर दांव लगाना भारत के हक़ में नहीं है.

रूस से तेल आयात बना सबसे बड़ा मुद्दा

बीते दो सालों में भारत की ओर से रूसी तेल ख़रीदने में नाटकीय उछाल आया है.

इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ाइनेंस (आईआईएफ़) के पूर्व चीफ़ इकोनॉमिस्ट रॉबिन ब्रुक्स ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत रूसी तेलों का विशाल रिफ़ाइनरी बन गया है.”

उन्होंने लिखा, “ये अच्छा होता अगर भारत को जाने वाला रूसी तेल जी7 की तय सीमा के अंदर पश्चिमी संचालित पोतों से जाता, लेकिन इसमें बहुत सारा तेल पुतिन की शैडो फ्लीट से जा रहा है, इसका मतलब है कि भारत यूक्रेन में रूसी हमले में मदद कर रहा है. ये रुकना चाहिए.”

ब्रुक्स ने एक ग्राफ़ भी साझा किया है जिसमें 2022 के बाद से भारत के रूसी तेल आयात को दर्शाया गया है.

जी7 देशों ने रूस के तेल उत्पाद पर दिसंबर 2022 से ही प्रतिबंध लगा रखा है और उसकी क़ीमत सीमा (60 डॉलर प्रति बैरल) तय है. इस दर से ही रूसी तेल को पश्चिमी मालवाहक पोत ले जा सकते हैं.

भारत के पूर्व विदेश सचिव और रूस में भारत के राजदूत रहे कंवल सिब्बल ने रॉबिन ब्रुक्स की दलील को, ‘रूस को हराने में पश्चिम की ख़ुद की विफलता की ज़िम्मेदारी दूसरे के सिर मढ़ने कोशिश’ बताया.

उन्होंने रॉबिन ब्रुक्स का ट्वीट साझा करते हुए एक्स परलिखा, “मनमाने प्रतिबंध, यूक्रेन को हथियार और धन देना, अधिक से अधिक घातक हथियारों की आपूर्ति- ये सब नाकाम हो गया तो दूसरों को बलि का बकरा बनाना, अपनी गंभीर ग़लतियों की ज़िम्मेदारी से बच निकलने का तरीक़ा है.”

उन्होंने अमेरिका, यूरोप और चीन की ख़रीद को ध्यान दिलाते हुए लिखा है, “रूस से यूरोप अभी भी तेल, गैस, कोयला ख़रीदता है. रूस से टाइटेनियम और अन्य महत्वपूर्ण धातु, अमेरिका यूरेनियम और टाइटेनियम ख़रीदता है. यूरोपीय कंपनियाँ प्रतिबंधों को तोड़ रही हैं और अन्य देशों के माध्यम से रूस के साथ व्यापार कर रही हैं. चीन भारत की तुलना में रूस से कहीं अधिक तेल, गैस और अन्य वस्तुएं ख़रीदता है.”

उन्होंने सवाल किया, “विश्लेषण में ईमानदारी होनी चाहिए. भारत इन प्रतिबंधों को मानने के लिए बाध्य नहीं है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने इसे अनुमोदित नहीं किया है.”

Today’s Gold Rates:  https://newsnetwork19.com/gold-rates-today/

Modi in Mumbai: मुंबई में 29 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च

मुंबई में 29 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च

तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मुंबई दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 29 हजार 400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट लॉन्च किए। पीएम ने अपनी स्पीच में यह भी कहा कि पिछले 3 से 4 सालों में भारत में आठ करोड़ नए रोजगार बने हैं। इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी बयानबाजी करने वालों को चुप करा दिया है।

गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) टावर्स, ठाणे-बोरीवली प्रोजेक्ट, BMC की गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड ट्विन टनल प्रोजेक्ट शामिल हैं।

MMRDA के प्रवक्ता के मुताबिक, ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट को 16,600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह ट्विन ट्यूब टनल संजय गांधी नेशनल पार्क के नीचे से गुजरेगी, जो बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क बनाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि 11.8km लंबी ठाणे-बोरीवली लिंक रोड के बनने से ठाणे से बोरीवली का सफर 12km कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को करीब 1 घंटे का समय बचेगा।

 

मुंबई की कनेक्टिविटी बेहतर होगी

इस मौके पर मोदी ने कहा कि आज मुझे महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 3 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है। इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के नौजवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है। इनसे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण भी होगा।

2-3 सप्ताह पहले ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए वधावन पोर्ट को भी स्वीकृति दी है।76 हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट से यहां 10 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे।बीते 1 महीने से मुंबई देश-विदेश के निवेशकों के उत्सव की साक्षी बनी है।छोटे बड़े हर निवेशक ने हमारी सरकार के तीसरे टर्म का उत्साह से स्वागत किया है।

 

NDA सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है

मोदी ने कहा लोग जानते हैं कि NDA सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है।तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि तीसरे टर्म में NDA सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी और आज ये होते हुए हम देख रहे हैं। 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं इस समय बहुत ऊंचे स्तर पर हैं। इस सदी के करीब-करीब 25 साल बीत चुके हैं।

देश की जनता लगातार तेज विकास चाहती है, अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती है। बीते 10 साल में महाराष्ट्र में नेशनल हाइवे की लंबाई बढ़कर तीन गुना हो चुकी है।गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट प्रगति और प्रकृति के तालमेल का शानदार उदाहरण है। कनेक्टिविटी के ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर से पर्यटन, खेती और उद्योग सभी को लाभ हो रहा है।इससे रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।

जब अच्छी कनेक्टिविटी होती है, तो उससे महिलाओं को सुरक्षा, सुविधा और सम्मान भी मिलता है।यानी NDA सरकार के ये काम गरीब, किसान, नारीशक्ति और युवाशक्ति को सशक्त कर रहे हैं। महाराष्ट्र की महायुति की सरकार भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने हर साल 10 लाख नौजवानों को skill training देने का संकल्प लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में इंडियन न्यूजपेपर्स सोसायटी टावर्स का उद्घाटन किया।

देश के लोगों की क्षमता दुनिया देख रही

PM मोदी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के सचिवालय आईएनएस टावर्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मोदी ने यह भी बताया कि भारत कैसे डिजिटल भुगतान में अग्रणी बन गया है।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब कुछ राजनेता कहा करते थे कि डिजिटल लेनदेन भारत के लिए नहीं है। मोदी ने कहा, उनकी पहले से धारणा थी कि आधुनिक तकनीक इस देश में काम नहीं कर सकती। लेकिन, देश के लोगों की क्षमता दुनिया देख रही है।

 

PM मोदी ने ट्विन टनल प्रोजेक्ट और लिंक रोड की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट और गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड की आधारशिला रखी। ट्विन टनल प्रोजेक्ट 16 हजार 600 करोड़ रुपए से और गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड 6,300 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/bypolls-result-2024-live/

Encounter: तमिलनाडु बसपा चीफ की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर

तमिलनाडु बसपा चीफ की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर

तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ के आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक मुख्य आरोपी की रविवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। 30 साल के आरोपी का नाम के तिरुवेंगदम था। वह आर्मस्ट्रांग मर्डर केस में गिरफ्तार 11 संदिग्धों में शामिल था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी तिरुवेंगदम ने आज सुबह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला भी किया। इस दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने उस पर गोली चलाई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हिस्ट्रीशीटर तिरुवेंगदम पर पहले से कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

बसपा चीफ आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई में उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी। 52 साल के आर्मस्ट्रॉन्ग शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे।

तभी दो बाइक पर सवार छह लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद वहां से भाग गए। आर्मस्ट्रांग को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ​मृत घोषित कर दिया।

 

15 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं 11 आरोपी

पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर एक गैंग से जुड़े 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इसके अगले दिन तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान पोन्नई वी बालू, डी रामू, के एस तिरुमलाई, डी सेल्वराज, जी अरुल, के मणिवन्नन, के तिरुवेंगदम, जे संतोष, गोकुल, विजय और शिवशंकर के रूप में की गई।

पुलिस ने घटना के पीछे गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के लोगों के शामिल होने की आशंका जताई थी। गैंगस्टर सुरेश की 2023 में हत्या हुई थी। नॉर्थ चेन्नई के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ( ACP) असरा गर्ग ने 9 जुलाई को बताया था कि गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के लोग मानते हैं कि आर्मस्ट्रांग ने ही उसकी हत्या की साजिश रची गई थी।

पुलिस ने जिन 11 संदिग्धों को पकड़ा है, उनमें से एक, पोन्नई वी बालू, सुरेश का छोटा भाई है। चेन्नई की एक कोर्ट ने 11 जुलाई को संदिग्धों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।

 

आर्मस्ट्रॉन्ग पेशे से एक वकील थे। उन्होंने 2007 में बसपा जॉइन की थी। (फाइल फोटो).

 

हमलावरों ने जोमैटो की टी-शर्ट पहनी थी

चेन्नई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आर्मस्ट्रांग ​​​​​​पर हमला करने वाले ​छह में से चार हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की टी-शर्ट पहन रखी थी। घटना के बाद बसपा नेता के घर के सामने धारदार हथियार और खून फैला दिखा। पुलिस ने आरोपियों के पास से खून से सने सात हथियार, एक जोमैटो टी-शर्ट, एक जोमैटो बैग और तीन बाइक जब्त की हैं, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।

 

आर्मस्ट्रांग ने स्टालिन के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था

बसपा नेता आर्मस्ट्रांग पेशे से एक वकील थे। वे 2006 में चेन्नई कॉर्पोरेशन काउंसिल के लिए चुने गए थे। उन्होंने 2007 में बसपा जॉइन की। 2011 में उन्होंने तमिलनाडु के कोलाथुर सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, हार गए थे।

आर्मस्ट्रांग दो साल पहले चेन्नई में एक मेगा रैली आयोजित करने के बाद चर्चा में आए। उन्होंने इस रैली में बसपा प्रमुख मायावती को बुलाया था। आर्मस्ट्रांग के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।

 

हाईकोर्ट ने आर्मस्ट्रांग का शव पार्टी ऑफिस में दफनाने की मांग खारिज की

​​​​​​​के आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद उनकी पत्नी के. पोरकोडी ने पति का शव पार्टी कार्यालय में दफनाने को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने याचिका लगाई गई थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने पार्टी कार्यालय में उनका शव दफनाए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

कोर्ट ने कहा कि BSP ऑफिस संकरी गली में बना है। वहां ज्यादा जगह नहीं है। ऐसे में अगर वहां ज्यादा लोग जमा होते हैं तो भगदड़ का खतरा हो सकता है। कोर्ट ने बसपा नेता का शव चेन्नई से लगे तिरुवल्लुवर जिले में एक एकड़ के निजी प्लॉट में दफनाने की सलाह दी थी।

तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार (5 जुलाई) की शाम उनके घर के बाहर छह हमलावरों ने हत्या का दी। पुलिस के अनुसार, 52 साल के आर्मस्ट्रॉन्ग शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। तभी दो बाइक पर आए 6 लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

 

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/bypolls-result-2024-live/

 

Donald Trump Shot Live: ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर का कराया जा रहा DNA परीक्षण, बरामद हुई एआर-स्टाइल राइफल

 

Donald Trump Shot Live: ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर का कराया जा रहा DNA परीक्षण, बरामद हुई एआर-स्टाइल राइफल

खास बातें

Donald Trump Attack News Live Updates :अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट खेमे के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच, रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की गई है। इस हमले में गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई। फिलहाल ट्रंप सुरक्षित हैं। कथित तौर पर हमला करने वाले एक शूटर को सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया। रैली में मौजूद एक अन्य शख्स की मौत भी हुई है। इस बीच, जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है।

लाइव अपडेट

11:49 AM, 14-JUL-2024
संदिग्ध की डीएनए टेस्टिंग की कोशिश 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को हुए हमले के बाद संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) एजेंट ने बताया  कि  हमलावर की पहचान की पुष्टि करने के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के पास आईडी नहीं बरामद हुई थी। एफबीआई के विशेष एजेंट प्रभारी केविन रोजेक ने बताया कि बायोमेट्रिक पुष्टि की कोशिश कर रहे हैं।
11:29 AM, 14-JUL-2024

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, थॉमस मैथ्यू ने गोलीबारी के लिए समारोह स्थल से कुछ ही दूर एक उत्पादन प्लांट को चुना था। वह पेंसिलवेनिया में ही बेथेल पार्क का रहने वाला था। बताया गया है कि उसने खुद को बटलर ग्राउंड में ट्रंप के संबोधन वाले स्टेज से 130 कदम दूर पोजिशन किया था। उसके गोलीबारी करने के तुरंत बाद ही सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने उसे गोली मार दी। बाद में जांच के दौरान हमले वाली जगह से एआर-स्टाइल राइफल भी बरामद की गई।

10:07 AM, 14-JUL-2024
ओबामा बोले- ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि पेन्सिलवेनिया की रैली में क्या हुआ है, लेकिन हम सभी इस बात को जानकर राहत की सांस ले सकते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है। ओबामा ने कहा, हमें इस समय अपनी राजनीति में शिष्टाचार और सम्मान के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करना चाहिए। मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
09:56 AM, 14-JUL-2024
राहुल गांधी ने भी किया पोस्ट
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर चिंता जताई। राहुल ने कहा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास पर चिंतित हूं। इस तरह की घटनाओं की सख्त से सख्त आलोचना होनी चाहिए। उनके जल्दी और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
09:56 AM, 14-JUL-2024
कमला  हैरिस ने घटना को बताया- घृणित
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी इस घटना को “घृणित” बताया है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा, ‘मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। राहत है कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं। हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस बेहूदा गोलीबारी में घायल और प्रभावित हुए हैं।’हैरिस ने त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अमेरिकी गुप्त सेवा का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा, ‘हम तत्काल कार्रवाई के लिए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस, प्रथम उत्तरदाताओं और स्थानीय अधिकारियों के आभारी हैं। इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। हम सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए कि इससे और अधिक हिंसा न हो।’
09:56 AM, 14-JUL-2024
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान हुए हमले को लेकर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने चिंता जताई है। इनमें एक नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है। पीएम मोदी ने रविवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह अपने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने इस घटना की निंदा भी की।पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से काफी चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्रों में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रार्थनाएं।”
बाइडन ने की आलोचना
अमेरिकी राष्ट्रपति ने  जो बाइडन ने भी इस घटना पर अफसोस जताते हुए चिंता जाहिर की है। वारदात के समय अमेरिकी राज्य डेलावेयर में मौजूद बाइडन ने कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। बाइडन ने कहा,’सभी एजेंसियों ने मुझे घटना के बाद जानकारी दी है। मैंने ट्रंप से बात करने की कोशिश की लेकिन वह अभी डॉक्टरों के साथ हैं और सुरक्षित हैं। इस तरह की घटना के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। हम सभी देशवासियों के लिए यह समय एकजुट रहने का है। हम इस तरह की घटनाओं को देश में होने की अनुमति नहीं दे सकते और ना ही हम ऐसा होने देंगे।
09:44 AM, 14-JUL-2024
इस बीच मामले की जांच कर रहे अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने हमलावर की पहचान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी ने कहा है कि हमलावर एक 20 वर्षीय युवक थॉमस मैथ्यू था। उसे गोलीबारी के तुरंत बाद ही एक स्नाइपर ने मार गिराया।
09:35 AM, 14-JUL-2024

व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। राष्ट्रपति ने पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो और बटलर मेयर बॉब डेंडोय से भी बात की। आज रात राष्ट्रपति वाशिंगटन डीसी लौट रहे हैं। कल सुबह व्हाइट हाउस में ने सुरक्षा और कानून प्रवर्तन अधिकारियों से ब्रीफिंग लेंगे।

09:35 AM, 14-JUL-2024

एफबीआई ने घटना को लेकर जानकारी दी। जांच एजेंसी ने बताया कि एफबीआई के अधिकारी पेंसिल्वेनिया के बटलर में घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच कर रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि आगे बढ़ने पर एफबीआई अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के साथ संयुक्त रूप से काम करना जारी रखेगी।

Donald Trump Shot Live: ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर का कराया जा रहा DNA परीक्षण, बरामद हुई एआर-स्टाइल राइफल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को एक रैली के दौरान हमला हो गया। बताया गया है कि एक शूटर ने काफी ऊंचाई वाली जगह से ट्रंप पर गोलीबारी की। इसमें रैली में मौजूद शख्स के साथ-साथ एक बंदूकधारी की भी मौत हुई है। गोली चलने के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार दिया।

यूएस सीक्रेट सर्विस अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6.15 बजे एक संदिग्ध शूटर ने पेंसिलवेनिया के बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की तरफ निशाना साधकर कई गोलियां चलाईं।

वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता दिखा
गोली चलने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को एक काफिले में ले जाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ट्रंप सुरक्षित हैं। इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है। बाइडन, कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने दो टूक कहा है कि अमेरिकी समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। सीक्रेट सर्विस प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि पेन्सिलवेनिया में 78 वर्षीय ट्रंप की रैली वाली जगह पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शूटर को मार गिराया। सीक्रेट सर्विस के जवान जब ट्रंप को मंच से दूर सुरक्षित जगह पर ले जा रहे थे, उसी समय उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में नारे लगाए। ट्रंप को हवा में मुट्ठी बांध कर कुछ कहते देखा गया।

सुरक्षित हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। शनिवार को पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की रैली में गोली चलने की घटना के बाद उनकी सरक्षा बढ़ाई गई है। आसपास सभी सुरक्षात्मक उपाय लागू किए गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट सर्विस विभाग के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एक्स पर जारी बयान में कहा, 13 जुलाई की शाम को पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की रैली में एक घटना घटी। उन्होंने कहा कि एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीक्रेट सर्विस ने देश की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को वारदात के संबंध में सूचित कर दिया है।

राइफल लिए ट्रंप से 50 फीट दूर था हमलावर, दागीं पांच गोलियां
बीबीसी के हवाले से आई पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने पूर्व राष्ट्रपति की रैली वाली जगह के पास ‘छत के ऊपर एक आदमी’ को देखा था। वह व्यक्ति हमसे 50 फीट दूर, हमारे बगल वाली इमारत की छत पर रेंगकर चढ़ रहा था। उसके पास एक राइफल थी। थोड़ी ही देर में पांच गोलियां चलीं।

यूएस सीक्रेट सर्विस ने दिया बयान
एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि गोली चलने के बाद सीक्रेट सर्विस ने तत्काल सभी सुरक्षात्मक उपाय किए। फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। सीक्रेट सर्विस के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने त्वरित कार्रवाई करने वाले कानून प्रवर्तन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों का आभार प्रकट किया। प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने बताया, ट्रंप फिलहाल ठीक है और स्थानीय चिकित्सा केंद्र पर जांच की जा रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।

https://www.amarujala.com/live/world/donald-trump-shot-news-live-former-us-president-donald-trump-attack-at-pennsylvania-rally-shooter-killed-2024-07-14?page=1

Bypolls Result 2024 Live: उपचुनाव में BJP को लग रहा झटका! उत्तराखंड की 2 सीटों पर कांग्रेस आगे, बिहार में JDU को बढ़त

Bypolls Result 2024 Live

Assembly By-elections Result 2024 Live: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण फिर से मतदान कराए गए.

11:57 AM (IST)  •  13 Jul 2024

Bypoll Election Results 2024: उपचुनाव में बीजेपी का बुरा हाल

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अभी तक बीजेपी का बुरा हाल चल रहा है. वह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस को हिमाचल की देहरा और नालागढ़ सीट पर बढ़त मिली हुई है. इसी तरह से उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस आगे है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार ही आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी को बढ़त मिली हुई है. तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके जीत हासिल करते हुए दिख रही है. बिहार की रुपौली सीट पर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू आगे है. 

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/rahul-gandhi/
11:44 AM (IST)  •  13 Jul 2024

Bypoll Election Results 2024: बीजेपी हमीरपुर सीट से आगे

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी आगे चल रही है. ये एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से बीजेपी आगे है. इस सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा महज 1545 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पेंद्र वर्मा हैं. यहां पर 7 राउंड काउंटिंग हो चुकी है.

11:23 AM (IST)  •  13 Jul 2024

Bypoll Election Results: जालंधर वेस्ट सीट पर AAP की जीत

पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी को धमाकेदार जीत मिली है. यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को 37 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की शीतल अनगुराल रही हैं, जिन्हें 17921 वोट मिले हैं. मोहिंदर को 55246 वोट मिले हैं.

11:15 AM (IST)  •  13 Jul 2024

Bypoll Result Live: पश्चिम बंगाल में कौन आगे चल रहा है?

पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के मानस कुमार घोष हैं, जो 28518 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर अभी तक पांच राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. 

राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी आगे हैं, जिन्हें अभी तक 32298 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास हैं, जो 6217 वोटों से पीछे हैं. यहां तीन राउंट काउंटिंग हो गई है.

बागदा सीट पर टीएमसी के मधुपरणा ठाकुर आगे चल रही हैं. अभी तक उन्हें 50236 वोट मिले हैं. वह बीजेपी के उम्मीदवार विनय कुमार विश्वास से 11745 वोटों से आगे हैं. यहां पर छह राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.

मानिकतला सीट पर भी टीएमसी की सुप्ति पांडे आगे हैं. सुप्ति को अभी तक 22071 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के कल्याण चौबे हैं, जिन्हें 5240 वोट मिले हैं. यहां पर पांच राउंड वोटों की गिनती हुई है.

10:58 AM (IST)  •  13 Jul 2024

Bypoll Election Results 2024: उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कौन आगे?

उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटौला आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. बुटौला को अभी तक 7223 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी हैं, जो 1161 वोटों से पीछे हैं.

मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड काउंटिंग हो चुकी है और निजामुद्दीन को 16696 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीएसपी के उबैदुर रहमान हैं, जिन्हें 11798 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर हैं.

10:42 AM (IST)  •  13 Jul 2024

Bypoll Election Results: हिमाचल प्रदेश में अभी तक कौन आगे?

हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. यहां पर सात राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. फिलहाल कमलेश ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है.

हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आगे हैं, जिन्होंने 883 वोटों से बढ़त बनाई हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष शर्मा हैं, जिन्हें अभी तक 11 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. 

नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है. यहां से हरदीप सिंह बावा आगे चल रहे हैं, जिन्हें अभी तक 10 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. वह दूसरे नंबर पर काबिज बीजेपी उम्मीदवार के.एल. ठाकुर से करीब 2100 वोटों से आगे हैं. यहां पर तीन राउंड काउंटिंग हो चुकी है.

10:31 AM (IST)  •  13 Jul 2024

Bypoll Result Live: राणाघाट दक्षिण सीट पर टीएमसी को बढ़त

पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है. यहां से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी आगे चल रहे हैं. फिलहाल टीएमसी पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर आगे है.

10:15 AM (IST)  •  13 Jul 2024

Bypoll Election Results 2024: बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार ने लगाया चुनावी धांधली का आरोप

पश्चिम बंगाल की मानिकतला सीट से बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “277 में से 89 बूथों पर धांधली हुई. लोगों को आवासीय परिसरों के बाहर तैनात किया गया ताकि वे वोट डालने के लिए बाहर न आ सकें.”

Rahul Gandhi: ‘लोगों का अपमान करना कमजोरी की निशानी है’: राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी का बचाव किया, लोगों से बुरा व्यवहार बंद करने को कहा

Rahul Gandhi

विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने एक दुर्लभ कदम में, भाजपा की स्मृति ईरानी का बचाव किया और लोगों से उनके प्रति “बुरा व्यवहार करना बंद करने” के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जीतना और हारना जीवन का हिस्सा है और दूसरों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है। गांधी की पोस्ट उस नफरत का संदर्भ है जो ईरानी को अमेठी में लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद लुटियंस दिल्ली में आवंटित आधिकारिक आवास खाली करने के बाद ऑनलाइन मिल रही है।

“जीवन में जीत और हार होती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। उस मामले के लिए स्मृति ईरानी या कोई अन्य नेता। लोगों को अपमानित करना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।”

ईरानी, ​​​​जो कांग्रेस के वफादार सहयोगी किशोरी लाल शर्मा से सीट हार गईं, ने दिल्ली में 28 तुगलक क्रिसेंट स्थित अपना आधिकारिक बंगला खाली कर दिया। ईरानी को अमेठी में 1.4 लाख वोटों के अंतर से हार मिली, जिस सीट पर उन्होंने राहुल गांधी को हराया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में जब ईरानी ने अमेठी में गांधी को हराया, तो उन्हें ‘विशालकातिल’ करार दिया गया।

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/richest-cricket-boards-bcci/

गांधी और कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी हार को “अपमानजनक हार” कहा और उन्हें पहले गांधी की हार का जश्न मनाने के लिए बुलाया। यह तय होने के बाद कि गांधी अमेठी से नहीं बल्कि रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे, ईरानी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता ने उन्हें निर्वाचन क्षेत्र से पैकिंग करके भेजा।

चुनाव से पहले उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि कांग्रेस का नामांकन और पूरे गांधी परिवार का अमेठी की लड़ाई से पीछे हटना महत्वपूर्ण है, क्योंकि जहां तक ​​मेरा सवाल है, यह अमेठी से कांग्रेस पार्टी की हार की घोषणा है।” उन्होंने कहा था कि यह पहली बार नहीं है जब गांधी अमेठी से भागे हैं. उन्होंने एनडीटीवी से कहा, “अंतर सिर्फ इतना है कि पिछली बार उन्होंने वायनाड में आराम मांगा था और इस बार उन्होंने चुनाव ही नहीं लड़ने का फैसला किया।”

एक अधिकारी ने कहा, ”उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया।” उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्रियों और सांसदों को नई सरकार बनने के एक महीने के भीतर अपना सरकारी आवास खाली करना होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई फटकार

सुप्नीम कोर्ट ने दिल्ली-अंबाला रोड पर शंभू बॉर्डर पर लगे अवरोधकों के संबंध में हरियाणा से कहा कि राज्य हाइवे कैसे बंद सकता है? इसे यातायात के लिए खोलें और नियंत्रित करें.

शंभू बॉर्डर को खोलने के पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल करते हुए हरियाणा सरकार से कहा कि राज्य सरकार हाइवे के यातायात को कैसे रोक सकती है? बल्कि राज्य सरकार का काम है कि वह यातायात को नियंत्रित करें. हम कह रहे हैं कि बॉर्डर को खुला रखें लेकिन उसको नियंत्रित भी करें. आखिर राज्य सरकार हाईकोर्ट के बॉर्डर को खोलने के आदेश को चुनौती क्यों देना चाहती है?

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसान नागरिक हैं, उन्हें भोजन और अच्छी चिकित्सा सुविधा दें. वे आएंगे, नारे लगाएंगे और वापस चले जाएंगे. दरअसल किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शन कर रहे 22 वर्षीय युवक की मौत की न्यायिक जांच के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार की दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगा.

 

“सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसान भी नागरिक हैं, उन्हें भोजन और अच्छी चिकित्सा सुविधा दें. वे आएंगे, नारे लगाएंगे और वापस चले जाएंगे.”

हरियाणा सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने ये टिप्पणी की. इस मामले की सुनवाई पहले भी हुई थी, जब जस्टिस कांत ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, लेकिन याचिका को लंबित रखा था. आज जस्टिस कांत ने राज्य से इस घटनाक्रम पर हलफनामा दाखिल करने को कहा. दलीलें देते हुए राज्य के वकील ने कहा कि राज्य बॉर्डर को अनलॉक करने के निर्देश देने वाले हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल करने की प्रक्रिया में है.

जस्टिस कांत ने वकील से पूछा सवाल 

जस्टिस कांत ने वकील से पूछा – मुझे लगता है कि आप सड़क मार्ग से यात्रा नहीं करते हैं. जिस पर वकील ने हां में जवाब दिया. फिर जस्टिस कांत ने पूछा कि तो आपको परेशानी हो रही होगी . जबकि जस्टिस भुइयां ने कहा कि राज्य राजमार्ग को कैसे अवरुद्ध कर सकता है?

ये भी पढ़ें:  सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली।

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिल गई राहत

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिल गई राहत

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है.

दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 3 जजों वाली बेंच को भेज दिया है. अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. हालांकि, केजरीवाल अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि सीबीआई मामले में अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं. जेल से बाहर आने के लिए उन्हें उसमें भी जमानत लेनी होगी.

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया. अरविंद केजरीवाल की याचिका पर पर फैसले के वक्त जरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी के वकील एसजी तुषार मेहता अदालत में मौजूद थे. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तीन सवाल तय किए. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बड़ी बेंच के समक्ष भेज दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित

जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह फैसला सुनाया. पीठ ने 17 मई को अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. पीठ में न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता भी शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था.

आम आदमी ने क्या कहा

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने दिल्ली हाईकोर्ट के नौ अप्रैल के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि इसमें कोई अवैधता नहीं है और जांच में उनके शामिल होने से बार-बार इनकार करने के बाद ईडी के पास कोई विकल्प नहीं बचा था.

ईडी और सीबीआई दोनों ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री अरविंद को ईडी ने धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन्हें एक निचली अदालत ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर मामले में 20 जून को जमानत दी थी. हालांकि, ईडी ने अगले दिन दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था और दलील दी थी कि केजरीवाल को जमानत देने का निचली अदालत का आदेश एकतरफा और गलत था. अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में 26 जून को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था.

आबकारी नीति मामले में मिली है जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेज दिया है।

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

बता दें कि सीबीई वाले में मामले में अब 17 जुलाई को सुनवाई होगी। तब तक अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे।

आप ने अपने एक्स अकाउंट पर डाली पोस्ट

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि झूठे केस लगाकर सच को कब तक कैद में रखोगे मोदी जी, पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है। ईडी (ED) कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं। यह भी लिखा कि केजरीवाल को ED ने झूठा फंसाया गया है। आगे लिखा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है। “तानाशाही मुर्दाबाद”

आप की तरफ से कहा गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल को बेवजह जेल में रखा गया है। आप का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिशा तय करेगा। उधर, केजरीवाल की रिहाई रोकने के लिए सीबीआई आगे आ गई है।

 

ये भी पढ़े:  https://newsnetwork19.com/pm-modi-receives-guard-of-honour-in-viennnaa/

जो बाइडन: क्यों सवाल खड़े हो रहे हैं बाइडेन के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर

जो बाइडन: क्यों सवाल खड़े हो रहे हैं बाइडेन के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर

डोनल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच राष्ट्रपति पद की हुई डिबेट में बाइडन के खराब प्रदर्शन के बाद उनको कॉग्निटिव टेस्ट कराए जाने की मांग हो रही है. कॉग्निटिव टेस्ट ये जांचता है कि उस इंसान का दिमाग कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है. आइए जानते हैं कि कॉग्निटिव टेस्ट में किस तरह से सवाल पूछे जाते हैं और मेंटली अनफिट होने पर क्या राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में उम्र और मेंटल हेल्थ एक बड़ा मुद्दा बन गया है. पिछले महीने हुई जो बाइडन और डोनल्ड ट्रंप की डिबेट के बाद बाइडन को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटाने के साथ-साथ उनके कॉग्निटिव टेस्ट कराए जाने की मांग बढ़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कॉग्निटिव टेस्ट आखिर होता क्या है और अगर बाइडन टेस्ट में फेल होते हैं तो क्या होगा.

81 साल के जो बाइडन अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. अगर विपक्षा नेता डोनाल्ड ट्रम्प, 78, चुनाव जीतते हैं तो वो अमेरिकी इतिहास के दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने हाल ही में एक कॉग्निटिव टेस्ट लिया था जिसमें उनका काफी अच्छा स्कोर आया. वहीं, एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाइडन ने कहा कि उनका काम इस तरह का है कि वो एक तरह से रोजाना कॉग्निटिव टेस्ट लेते हैं.

क्या होता है कॉग्निटिव टेस्ट, इसमें किस तरह के सवाल आते हैं?

कॉग्निटिव टेस्ट ये जांचता है कि उस इंसान का दिमाग कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है. इससे किसी विशेष बीमारी का पता नहीं चलता. टेस्ट से ये बात साफ होती है कि क्या उस इंसान को और किसी ब्रेन टेस्ट की जरूरत है या नहीं.

कॉग्निटिव टेस्ट में डाॅक्टर पेशेंट से कुछ सवाल पूछते हैं. इसमें केवल मैथ्स या साइंस से संबंधित सवाल नहीं पूछे जाते. टेस्ट का असली मकसद पेशेंट के दिमाग के नई जानकारी को प्रोसेस करने और याद रखने की क्षमता कैसी है.

टेस्ट लेने के अलग-अलगी तरीके होते हैं. इसके लिए डाॅक्टर कोई कहानी सुनाकर, उसमें से कोई सवाल पूछ सकता है. कुछ डाॅक्टर एक विशिष्ट अक्षर से शुरू होने वाली चीजों और जगहों के नाम बताने के लिए कहते हैं. टेस्ट के बाद डाॅक्टर पेशेंट को उसके सोचने, सीखने, याद रखने और ध्यान देने जैसी कॉग्निटिव एबिलिटी पर स्कोर देते हैं.

अच्छे स्कोर के बाद भी उठ सकते हैं सवाल

अमेरिका के कई बड़े डाॅक्टर्स का मानना है कि बाइडन का बहस के दौरान जैसा व्यवहार था- बोलते हुए रुक जाना, भावहीन चेहरा और अस्पष्ट वाक्य – उसके बाद उन्हें कॉग्निटिव टेस्ट लेना चाहिए. हालांकि, टेस्ट में अच्छे स्कोर के बाद भी सवाल उठने जारी रह सकते हैं.

cleveland clinic की रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छे स्कोर का मतलब यह नहीं है कि पेशेंट को दिमाग संबंधी कोई परेशानी नहीं है. एक्सपर्ट्स की राय है कि केवल एक ब्रेन टेस्ट से इंसानी दिमाग के स्वास्थ्य का पूरा आकलन नहीं किया जा सकता.

क्या टेस्ट में फेल होने पर बाइडन को राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है?

जो बाइडन ने फिलहाल किसी भी ब्रेन टेस्ट को लेने से इनकार किया है. लेकिन अगर वो टेस्ट लेते हैं और उसमें चिंताजनक स्कोर लाते हैं, तो ऐसी स्थिति में क्या होगा? अमेरिका के संविधान में सीधे तौर पर राष्ट्रपति के दिमागी स्वास्थ्य का कोई जिक्र नहीं है. हालांकि, संविधान के 25वें संशोधन में यह कहा गया है कि अगर राष्ट्रपति अपने कार्यालय की शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ है, तो उपराष्ट्रपति को एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया जा सकता है.

पिछले महीने हुई राष्ट्रपति बहस में बाइडन के खराब प्रदर्शन के बाद, कुछ विपक्षी नेताओं ने उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों से इस संशोधन की धारा 4 को लागू करने का आह्वान किया था. धारा 4 में कहा गया है कि यदि उपराष्ट्रपति और कैबिनेट या कांग्रेस का बहुमत यह मानता है कि राष्ट्रपति ‘अपने कार्यालय की शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ है’ तो उपराष्ट्रपति के पास राष्ट्रपति की शक्तियां और जिम्मेदारी आ जाएगी. आज तक मानसिक हालात के मामले में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है.

 

PM Modi In Austria: https://newsnetwork19.com/pm-modi-receives-guard-of-honour-in-viennnaa/

 

वियना में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला

वियना में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और रूस की एक और ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद कल शाम यहां पहुंचे। यह 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा है। इंदिरा गांधी 1983 में देश का दौरा करने वाली आखिरी भारतीय प्रधान मंत्री थीं। वियना प्रवास के दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे और चांसलर नेहमर के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का आज वियना में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।

वियना में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जो ऑस्ट्रिया की राजकीय यात्रा पर हैं, को बुधवार को वियना में संघीय चांसलरी में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर मिला। ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर पीएम मोदी के साथ थे, जिन्होंने फेडरल चांसलरी में गेस्टबुक पर हस्ताक्षर भी किए।

होटल में पीएम मोदी के स्वागत में वंदे मातरम की धुन बजाई गई, जिससे वियाना गूंज उठा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे. डिनर के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डर बेले से भी मुलाकात करेंगे.

ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने ट्वीट कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वियना में आपका स्वागत है. ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है. ऑस्ट्रिया और भारत मित्र व साझेदार हैं. मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं.

पीएम मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद बुधवार (स्थानीय समय) पर मास्को से ऑस्ट्रिया पहुंचे। यहां पहुंचने पर भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने स्वागत किया। ऑस्ट्रिया में भारतीय राजदूत शंभू कुमारन भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

कुछ खास बातें पीएम मोदी के ऑस्ट्रिया दौर को लेकर:

.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की एक और ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद कल शाम ऑस्ट्रिया पहुंचे। 
.यह 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा है। 
.इंदिरा गांधी 1983 में देश का दौरा करने वाली आखिरी भारतीय प्रधान मंत्री थीं।
.वियना प्रवास के दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे और चांसलर नेहमर के साथ बातचीत करेंगे। 
.दोनों नेता भारत और ऑस्ट्रिया के व्यापारिक नेताओं को भी संबोधित करेंगे।
.अधिकारियों ने कहा कि दोनों देश अपने संबंधों को और गहरा करने तथा विभिन्न भू-राजनीतिक चुनौतियों पर करीबी सहयोग के रास्ते तलाशेंगे।

पीएम मोदी को रूस ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉस्को में रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी को सम्मानित किया. 2019 में पीएम मोदी के रूस दौरे पर मॉस्को ने ये सम्मान देने का ऐलान किया था. रूस में ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल सम्मान सबसे बेहतर काम करने वाले नागरिक या फिर सेना से जुड़े लोगों को दिया जाता है. पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत और रूस के बीच गहरी दोस्ती की प्रतीक है. रूस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय और चौथे गैर रूसी व्यक्ति हैं. पीएम मोदी के अलावा यह सम्मान अजरबैजान के नेता हैदर अलीयेव, कजाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति सुल्तान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया गया है.

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/kathua-terror-attack/

Exit mobile version