Bypolls Result 2024 Live
Assembly By-elections Result 2024 Live: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण फिर से मतदान कराए गए.
Bypoll Election Results 2024: उपचुनाव में बीजेपी का बुरा हाल
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अभी तक बीजेपी का बुरा हाल चल रहा है. वह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस को हिमाचल की देहरा और नालागढ़ सीट पर बढ़त मिली हुई है. इसी तरह से उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस आगे है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार ही आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी को बढ़त मिली हुई है. तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके जीत हासिल करते हुए दिख रही है. बिहार की रुपौली सीट पर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू आगे है.
ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/rahul-gandhi/
Bypoll Election Results 2024: बीजेपी हमीरपुर सीट से आगे
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी आगे चल रही है. ये एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से बीजेपी आगे है. इस सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा महज 1545 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पेंद्र वर्मा हैं. यहां पर 7 राउंड काउंटिंग हो चुकी है.
Bypoll Election Results: जालंधर वेस्ट सीट पर AAP की जीत
पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी को धमाकेदार जीत मिली है. यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को 37 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की शीतल अनगुराल रही हैं, जिन्हें 17921 वोट मिले हैं. मोहिंदर को 55246 वोट मिले हैं.
Bypoll Result Live: पश्चिम बंगाल में कौन आगे चल रहा है?
पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के मानस कुमार घोष हैं, जो 28518 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर अभी तक पांच राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी आगे हैं, जिन्हें अभी तक 32298 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास हैं, जो 6217 वोटों से पीछे हैं. यहां तीन राउंट काउंटिंग हो गई है.
बागदा सीट पर टीएमसी के मधुपरणा ठाकुर आगे चल रही हैं. अभी तक उन्हें 50236 वोट मिले हैं. वह बीजेपी के उम्मीदवार विनय कुमार विश्वास से 11745 वोटों से आगे हैं. यहां पर छह राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
मानिकतला सीट पर भी टीएमसी की सुप्ति पांडे आगे हैं. सुप्ति को अभी तक 22071 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के कल्याण चौबे हैं, जिन्हें 5240 वोट मिले हैं. यहां पर पांच राउंड वोटों की गिनती हुई है.
Bypoll Election Results 2024: उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कौन आगे?
उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटौला आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. बुटौला को अभी तक 7223 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी हैं, जो 1161 वोटों से पीछे हैं.
मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड काउंटिंग हो चुकी है और निजामुद्दीन को 16696 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीएसपी के उबैदुर रहमान हैं, जिन्हें 11798 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर हैं.
Bypoll Election Results: हिमाचल प्रदेश में अभी तक कौन आगे?
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. यहां पर सात राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. फिलहाल कमलेश ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है.
हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आगे हैं, जिन्होंने 883 वोटों से बढ़त बनाई हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष शर्मा हैं, जिन्हें अभी तक 11 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है. यहां से हरदीप सिंह बावा आगे चल रहे हैं, जिन्हें अभी तक 10 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. वह दूसरे नंबर पर काबिज बीजेपी उम्मीदवार के.एल. ठाकुर से करीब 2100 वोटों से आगे हैं. यहां पर तीन राउंड काउंटिंग हो चुकी है.
Bypoll Result Live: राणाघाट दक्षिण सीट पर टीएमसी को बढ़त
पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है. यहां से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी आगे चल रहे हैं. फिलहाल टीएमसी पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर आगे है.
Bypoll Election Results 2024: बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार ने लगाया चुनावी धांधली का आरोप
पश्चिम बंगाल की मानिकतला सीट से बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “277 में से 89 बूथों पर धांधली हुई. लोगों को आवासीय परिसरों के बाहर तैनात किया गया ताकि वे वोट डालने के लिए बाहर न आ सकें.”