ओम बिरला ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर चुने गए
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी नए स्पीकर को आसंदी तक छोड़ने आए।
इससे पहले पीएम मोदी ने ही उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने कहा- ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा।
बता दें कि कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी, इसका जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी उतारा था।
ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा नेता हैं। इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर रहे हैं।
स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला को नेता सदन पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी आसंदी तक छोड़ने गए।
पीएम और राहुल ने हाथ मिलाया
स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ओम बिरला को बधाई देने पहुंचे। उनके साथ राहुल गांधी भी पहुंचे। राहुल ने बिरला को बधाई दी, उसके बाद पीएम से भी हाथ मिलाया।
https://www.bhaskar.com/national/news/parliament-lok-sabha-speaker-election-live-update-om-birla-k-suresh-modi-rahul-gandhi-bjp-nda-congress-133225311.html
2 thoughts on “ओम बिरला ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर चुने गए:मोदी-राहुल ने साथ जाकर उन्हें आसंदी पर बैठाया; विपक्ष ने वोटिंग की मांग की थी”