राहुल गांधी बने विपक्ष के नेता
राहुल गांधी विपक्ष के नेता चुने गए हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सीपीपी के अध्यक्ष ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को चिट्ठी लिख कर बताया है कि राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुना गया है.
राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने का फ़ैसला लोकसभा स्पीकर के चुनाव के एक दिन पहले किया गया है. इससे साफ़ है कि विपक्ष अपने तेवर हमलावर रखना चाहता है
तीन सप्ताह पहले जब चुनावी नतीजे कांग्रेस और विपक्ष के बेहतर प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहे थे तो उसी बीच कांग्रेस दफ़्तर में दोपहर को राहुल गांधी मीडिया से मिलने पहुंचे. उनका चेहरा खिला हुआ था.
Read This:https://newsnetwork19.com/
संविधान की कॉपी उनकी चुनावी रैलियों, यात्राओं में कई बार दिखी. राहुल गांधी के ये भाव मार्च में उनके रुख से बिल्कुल अलग थे. उस दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहद तल्ख़ रुख़ में उन्होंने कहा था, “आज भारत में लोकतंत्र नहीं है.”
उस दिन पार्टी की ओर से कहा गया था कि उनके बैंक अकाउंट फ्रीज़ कर दिए गए थे और पार्टी के लिए चुनाव लड़ने की चुनौती थी.
‘लोकतंत्र खतरे में है’ और ईडी, सीबीआई जैसी लोकतांत्रिक संस्थाओं के कथित ‘दुरुपयोग’ का सिंहनाद लेकर चुनाव में उतरने वाले विपक्ष से शायद ही किसी विश्लेषक को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रही होगी. इस चुनाव को विपक्ष के लिए ‘करो या मरो’ बताया गया था.