क्या कहा पीएम मोदी ने मिनी कॉन्स्टीट्युशन के बारे में…

क्या कहा पीएम मोदी ने मिनी कॉन्स्टीट्युशन के बारे में…

 

चुनाव प्रचार से लेकर संसद तक संविधान बचाने की कांग्रेस की दावे को ध्वस्त करते हुए प्रधानमंत्री ने उसे संविधान की सबसे विरोधी करार दिया है। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि संविधान बचाने के नाम पर पहली बार चुनाव का कांग्रेस का दावा गुमराह करने वाला है और असल में 1977 का चुनाव इस मुद्दे पर लड़ा गया था, जिसमें कांग्रेस की करारी हार का सामना करना पड़ा।

 

संविधान पर बुलडोजर किसने चलाया?

उन्होंने कहा कि यदि इस बार का चुनाव संविधान की रक्षा के नाम पर भी था, तो जनता ने इसके लिए हमें ही योग्य समझा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में चर्चा के जवाब के दौरान विपक्षी नेताओं के वाकआउट पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें सत्य का मुकाबला करने का हौसला भी नहीं बचा है।

आपातकाल के दौरान हुए दमन को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विस्तार से बताया कि इस दौरान किस तरह से संविधान पर बुलडोजर चला दिया गया था। लोकसभा का कार्यकाल पांच साल का होता है, लेकिन आपातकाल के दौरान इसे सात साल तक चलाया गया। यही नहीं, इस दौरान 38वें, 39वें और 42 संशोधन कर संविधान की आत्मा को छिन्न-भिन्न कर दिया गया। इन तीनों संशोधनों को मिनी कांस्टीट्यूशन कहा जाता था।

तुर्कमान गेट, मुजफ्फरनगर में अल्पसंख्यकों के साथ क्या हुआ था?

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को संविधान की रक्षा की बात शोभा नहीं देती है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आपातकाल के दौरान प्रताडि़त होने के बावजूद कांग्रेस के साथ खड़े विपक्षी दलों के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया।

आपातकाल के दौरान तुर्कमान गेट और मुजफ्फरनगर में अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को इस बोलने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी तानाशाही को सही कहने वाले लोग आज संविधान की प्रति लेकर अपने काले कारनामे को छुपाने की शर्मनाक कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए संविधान अनुच्छेदों का संकलन मात्र नहीं है, बल्कि इसकी आत्मा और शब्द भी मूल्यवान हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आपातकाल के बाद मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान भी कांग्रेस संविधान की धज्जियां उड़ाती रही। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रधानमंत्री का पद सरकार का सर्वोच्च पद है। लेकिन संविधान में प्रविधान नहीं होने के बावजूद प्रधानमंत्री के ऊपर सोनिया गांधी के नेतृत्व में नेशनल एडवाइजरी कौंसिल (एनएसी) को बिठा गया गया।

 

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/parliament-session-ruckus-in-parliament-over-rahuls-statement/

 

संविधान के किस प्रविधान के तहत फाड़ा गया कैबिनेट नोट?

सांसद रहते हुए राहुल गांधी द्वारा मनमोहन सिंह सरकार की कैबिनेट नोट फाड़ने जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर कैबिनेट नोट फाड़ने का अधिकार संविधान के किस प्रविधान के तहत किया गया। यही नहीं, सरकार में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी पदों पर बैठे लोगों की वरीयता का लिखित प्रोटोकाल है। लेकिन संविधान की मर्यादा का उल्लंघन कर गांधी परिवार के लोगों को प्रोटोकाल में प्राथमिकता दी जाती रही।

प्रधानमंत्री मोदी ने सीटें कम होने पर उन्हें एक तिहाई प्रधानमंत्री बताने के कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इसके हिसाब के अभी तक उनका 10 साल का कार्यकाल सिर्फ एक तिहाई ही पूरा हुआ है और दो तिहाई यानी 20 साल कार्यकाल अभी बाकी है। उन्होंने अपने-आप भारतीय अर्थव्यवस्था के दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम के दावे पर भी तंज कसा।

कांग्रेस के लिए परजीवी युग शुरू

प्रधानमंत्री ने सहयोगी दलों के सहारे अधिक सीटें जीत का हवाला देते हुए कहा कि झूठ और फर्जी वीडियो जैसे पाप करने के बाद भी कांग्रेस जनता का भरोसा जीतने में विफल रही और उसका परजीवी युग शुरू हो चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग के विपक्ष के आरोपों पर भी करारा जवाब दिया। उन्होंने विपक्षी दलों पर एजेंसियों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए इनके दुरुपयोग पर विपक्ष के विरोधाभास को उजागर किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दल दिल्ली में एक मंच पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हैं, वहीं केरल में कांग्रेस ईडी और सीबीआइ से मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की मांग करती है।

आप करे घोटाला, कांग्रेस करे शिकायत और गाली दें मोदी को

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच के लिए पुलिस में शिकायत और कोर्ट में याचिका दाखिल करने का काम कांग्रेस के नेताओं ने किया और जब कार्रवाई हो रही है तो गाली उन्हें दी जा रही है। उन्होंने कांग्रेस को अपने नेताओं द्वारा आप नेताओं पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों और दिये गए साक्ष्यों की सच्चाई स्वीकार करने की चुनौती दी।

उन्होंने 2013 में सपा नेता मुलायम सिंह यादव और प्रकाश करात के बयान और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए बताया कि असल में एजेंसियों का दुरूपयोग कांग्रेस के शासन में होता है और उन्होंने एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अपना मिशन बताया।

 

https://www.jagran.com/politics/national-pm-narendra-modi-slams-congress-in-rajya-sabha-recalling-emergency-nac-and-save-the-constitution-23751744.html

संसद सत्र: राहुल के बयान पर संसद में हुआ हंगामा

राहुल के बयान पर संसद में हुआ हंगामा:

अमित शाह ने  माफी मांगने की मांग कर दी।

 

संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा को हिंसा करने वाली पार्टी बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने खड़े होकर इसका विरोध किया। अमित शाह ने माफी मांगने की मांग कर दी।

इससे पहले राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- RSS की विचारधारा को देश के लिए खतरनाक है। इस पर सभापति जयदीप धनखड़ ने कहा- RSS देश के लिए काम करती है। इसमें अच्छे लोग जुड़े हैं। इस पर खड़गे ने कहा- RSS की विचारधारा मनुवादी है। राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्‌डा ने उनकी बात को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाने की मांग की। धनखड़ ने उनकी मांग पर बयान को कार्यवाही से हटा दिया।

लाइव अपडेट्स

12 मिनट पहले

राहुल बोले- किसान कानून अडाणी, अंबानी के लिए लाए गए

राहुल गांधी, ‘किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए बनाया बिल इन्होंने रद्द किया। किसानों को डराने के लिए तीन कानून लाए। सच्चाई यह है कि यह अडाणी, अंबानी के लिए लाए गए।’

आप उनको कहते हो यह सब आतंकवादी हैं। यह झूठ नहीं है, सच है। अमित शाह- ये कैसे स्टेटमेंट है कि किसान आतंकवादी है राहुल बोले- ‘700 किसान शहीद हुए, हमने कहा- किसानों को लिए मौन होना चाहिए, आपने कहा- यह किसान नहीं है, मौन नहीं होना चाहिए। आपने कहा यह आतंकवादी हैं।’

17 मिनट पहले

राहुल का चैलेंज, आपको हम गुजरात में हराएंगे

राहुल ने कहा- गुजरात में मेरी कपड़ा व्यापारियों से बात हुई, उन्होंने कहा- अरबपतियों की मदद के लिए नोटबंदी और जीएसटी लाई गई। नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए के लिए काम करते हैं। हम आपको गुजरात में हराएंगे, लिखकर ले लो। गुजरात में इंडिया गठबंधन NDA को हराने जा रहा है।

19 मिनट पहले

पीएम को भगवान का मैसेज आया और नोटबंदी हुई

पीएम ने बोला कि मेरा भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन है। ये मैं नहीं पीएम ने खुद बोला है। उस टाइम 8 बजे भगवान का डायरेक्ट मैसेज आया होगा, मोदी दी नोटबंदी कर दीजिए। उन्होंने कर दिया। खटाक

24 मिनट पहले

राहुल बोले- पीएम आज तक मणिपुर नहीं गए

राहुल- पहली बार भारत के इतिहास में जनता से स्टेट्स छीने गए। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख से स्टेट छीना है। मणिपुर को आपनी योजना ने जला दिया है, हिंसा में डुबो दिया है। आजतक पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए। ऐसा लगता है पीएम के मणिपुर स्टेट नहीं है। हमने पीएम से कहा- ऐसे मैसेज दे दिए, वहां चले जाइए, लेकिन नहीं। मैं वहां गया मैतेई-कुकी से मिला।

26 मिनट पहले

राहुल ने कहा- हमारी सरकार आई तो अग्निवीर बंद करेंगे

राहुल बोले- अग्निवीर सेना के खिलाफ है, देश के खिलाफ है। युवाओं के खिलाफ है। जब हमारी सरकार आएगी तो इस योजना को बंद कर देंगे।

28 मिनट पहले

शाह बोले- राहुल अग्निवीरों से मांफी मांगे

अमित शाह- यह सदन झूठ बोलने की जगह नहीं है। अगर, नेता विपक्ष अपने स्टेटमेंट का सत्यापन नहीं करते हैं तो उन्हें सदन और अग्निवीरों से माफी मांगनी चाहिए।

28 मिनट पहले

राजनाथ ने राहुल को टोका, कहा- अग्निवीर जब शहीद होता है तो 1 करोड़ की सहायता दी जाती है

राहुल ने कहा- आप अग्निवीर को 6 महीने की ट्रेनिंग देते हो, दूसरी तरफ चाइना के जवान को 5 साल ट्रेनिंग मिलती है। जवानों के बीच फूट डालते है और अपने आप को देशभक्त कहते हो। ये कैसी देशभक्ति है। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा- गलत बयानी करके सदन को गुमराह करा जा रहा है। अग्निवीर जब शहीद होता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ की सहायता दी जाती है।

33 मिनट पहले

राहुल बोले- सरकार के लिए अग्निवीर यूज एंड थ्रो

राहुल ने कहा- मैं पंजाब में अग्निवीर के परिवार से मिला, मैं उसे शहीद कह रहा हूं, हिंदुस्तान की सरकार उसे शहीद नहीं कहती, नरेंद्र मोदी उसे शहीद नहीं कहते। उसे अग्निवीर कहा जाता है, उसे पेंशन नहीं मिलेगी, उसे शहीद नहीं कहते, अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है।

34 मिनट पहले

राहुल बोले- महंगाई के कारण घरों में महिलाएं पिट रही हैं

राहुल ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा में एक महिला मेरे पास आई और बोली- मेरा पति मार रहा है। मैंने कहा क्यों- कहती है सुबह का खाना नहीं दे पाई, बोली- महंगाई है। इसलिए मार रहा है।

मैंने कहा- बहन, क्या करूं, कैसे आपकी मदद करूं। बोली- महंगाई के कारण हजारों महिलाओं को घरों में पीटा जा रहा है। आपने (सरकार ने) महिलाओं को महंगाई से डराया है।

35 मिनट पहले

पीएम कहते हैं कि गांधी को फिल्म ने पुनर्जीवित किया

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा-पीएम कहते हैं कि (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म द्वारा पुनर्जीवित किया गया था। क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं? एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि सिर्फ एक धर्म नहीं है जो साहस की बात करता है। सभी धर्म साहस की बात करते हैं।

38 मिनट पहले

मोदी का राहुल पर तंज

मोदी बोले- लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।

ये भी पढ़े: https://newsnetwork19.com/in-our-muslim-nation-what-did-the-tmc-mla-say/
Exit mobile version